लगभग दो साल के लंबे इंतजार के बाद Nothing Phone 3 ने भारत में एंट्री कर ली है. इस फ्लैगशिप फोन की डिजाइन और कीमत ने लोगों का ध्यान खींचा है. वहीं इसका मुकाबला सीधे तौर पर OnePlus 13s जैसे हाई-एंड स्मार्टफोन से हो रहा है. सावन के महीने में अगर आप कोई नया प्रीमियम फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह तुलना आपके लिए मददगार साबित हो सकती है.
Nothing Phone 3 अपने सेमी-ट्रांसपेरेंट बैक पैनल और 25x25 LED मैट्रिक्स डिस्क के साथ यूनिक लुक पेश करता है. इसमें कैमरे का ट्रायंगल लेआउट भी काफी आकर्षक है. वहीं, OnePlus 13s एक सादा लेकिन प्रीमियम डिज़ाइन में आता है. इसकी मोटाई महज 8.15mm और वजन 185 ग्राम है, जो इसे स्लिम और हल्का बनाता है.
Nothing Phone 3 में 6.67-इंच की AMOLED स्क्रीन, 1.5K रेजोलूशन और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस है. HDR10+ और गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन भी मिलता है. OnePlus 13s का 6.32-इंच का LTPO ProXDR डिस्प्ले थोड़ा छोटा जरूर है, लेकिन इसमें 1Hz-120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और Dolby Vision सपोर्ट मौजूद है.
OnePlus 13s में दिया गया है Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतर है. इसमें 5,850mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग मिलती है. वहीं, Nothing Phone 3 में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर है जो थोड़ा पीछे है. इसमें 5,500mAh बैटरी, 65W वायर्ड, 15W वायरलेस और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट है लेकिन चार्जर बॉक्स में नहीं है.
Nothing Phone 3 में ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप है, साथ ही 50MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है. OnePlus 13s में डुअल 50MP कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा है. कैमरा सॉफ्टवेयर OnePlus का मजबूत पक्ष हो सकता है, लेकिन सेंसर रेंज में Nothing आगे है.
1 Nothing Phone 3: ₹79,999 (12GB/256GB) से शुरू
2 OnePlus 13s: ₹54,999 (12GB/256GB) से शुरू
अगर आप पॉवरफुल परफॉर्मेंस, थर्मल कंट्रोल और बजट फ्रेंडली विकल्प चाहते हैं तो OnePlus 13s बेहतर रहेगा. लेकिन अगर आप डिज़ाइन, वायरलेस चार्जिंग, और यूनिक इंटरफेस चाहते हैं, तो Nothing Phone 3 आपके लिए परफेक्ट फ्लैगशिप है.