Logo

Nissan Tekton इंडिया में जल्द होने वाली है लॉन्च, जानें कौन-कौन से फीचर्स इसे खास बनाते हैं?

Nissan Tekton: निसान अपनी नई मिडसाइज SUV Tekton के साथ भारत में धमाका करने जा रही है. बेबी पैट्रोल जैसा लुक, प्रीमियम केबिन, एडवांस सेफ्टी और टर्बो इंजन.

👤 Samachaar Desk 07 Jan 2026 09:16 PM

Nissan Tekton: निसान इंडिया एक नई मिडसाइज SUV पर काम कर रही है, जिसका नाम Nissan Tekton बताया जा रहा है. इसे 4 फरवरी 2026 को ग्लोबल लेवल पर पेश किया जा सकता है. भारत में इस SUV को निसान की वापसी के एक अहम कदम के तौर पर देखा जा रहा है. कंपनी इसे रेनो डस्टर की नई पीढ़ी वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है. उम्मीद है कि ये SUV जून 2026 तक भारतीय सड़कों पर नजर आ सकती है.

Nissan Tekton को CMF-B प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा. ये एक 5-सीटर SUV होगी, जिसे खासतौर पर परिवारों और रोजमर्रा के इस्तेमाल को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा. इसकी संभावित एक्स-शोरूम कीमत करीब 11 लाख से 18 लाख रुपये के बीच हो सकती है. लॉन्च के बाद इसका मुकाबला Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara और आने वाली Tata Sierra जैसी गाड़ियों से होगा.

Tekton का दमदार लुक

Tekton के डिजाइन में निसान की बड़ी SUV Patrol की झलक देखने को मिल सकती है. इसी वजह से लोग इसे अनौपचारिक रूप से “बेबी पैट्रोल” भी कह रहे हैं. आगे की तरफ बड़ा ग्रिल, पतली LED DRL और C-आकार के हेडलैंप SUV को मजबूत पहचान देते हैं. बोनट पर बनी उभरी लाइनों और Tekton की बैजिंग से इसका लुक और उभर कर आता है.

साइड से देखने पर चौड़े व्हील आर्च, डुअल-टोन अलॉय व्हील और रूफ रेल नजर आते हैं. दरवाजों पर भारतीय पहाड़ों से प्रेरित डिजाइन एलिमेंट दिए जा सकते हैं. पीछे की तरफ पूरी चौड़ाई में फैली LED लाइट और खास शेप के टेललैंप SUV को अलग पहचान देते हैं.

केबिन में आराम और मॉडर्न माहौल

Nissan Tekton का इंटीरियर सादा लेकिन मॉडर्न होने की उम्मीद है. इसमें तीन रंगों का कॉम्बिनेशन मिल सकता है, जिसमें बॉडी कलर, ग्लॉस ब्लैक और हल्का कॉपर टच शामिल हो सकता है. केबिन में बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल मीटर, ऑटोमैटिक एसी, हल्की एम्बिएंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. सीटों को आरामदायक रखा जाएगा ताकि लंबी यात्रा में भी थकान न हो.

फीचर्स, सेफ्टी और इंजन ऑप्शन

इस SUV में वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, कनेक्टेड कार फीचर्स, 360 डिग्री कैमरा और अलग-अलग ड्राइव मोड मिलने की संभावना है. सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और लेवल-2 ADAS जैसे सिस्टम दिए जा सकते हैं.

इंजन की बात करें तो Tekton में 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन आ सकता है, जो लगभग 156 हॉर्सपावर की ताकत देगा. आगे चलकर इसका हाइब्रिड वर्जन भी पेश किया जा सकता है.