BSNL Price Hike: बढ़ोतरी नहीं की, लेकिन वैलिडिटी कम होने की वजह से ये प्लान पहले से लगभग 20 प्रतिशत तक महंगे हो गए हैं. टेलीकॉम सेक्टर में टैरिफ बढ़ोतरी की खबरों के बीच यह कदम ग्राहकों के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. प्रभावित प्लानों में 99, 107, 147, 153, 197, 439 और 879 रुपये के लोकप्रिय पैक शामिल हैं.
छोटे प्रीपेड पैक सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. 99 रुपये वाला प्लान: इसकी वैलिडिटी 15 दिन से घटाकर 14 दिन कर दी गई है. 107 रुपये वाला प्लान: इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन से घटाकर 22 दिन कर दी गई है, जिससे इसकी प्रति दिन लागत लगभग 20 प्रतिशत बढ़ गई है. 147 रुपये वाला प्लान: इसकी वैलिडिटी 25 दिन से घटाकर 24 दिन कर दी गई है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 5GB डेटा मिलता है.
इन छोटे पैक की वैलिडिटी कम होने से ग्राहक पहले की तुलना में कम समय में अधिक भुगतान करने को मजबूर हो गए हैं.
मध्यम कीमत वाले प्लान भी इस बदलाव से अछूते नहीं रहे.
153 रुपये वाला प्लान: इसकी वैलिडिटी 25 दिन से घटाकर 24 दिन हो गई है. इसमें 1GB रोजाना डेटा और कॉलिंग शामिल है. 197 रुपये वाला प्लान: इसकी वैलिडिटी 48 दिन से घटाकर 42 दिन कर दी गई है. 439 रुपये वाला प्लान: इसकी वैलिडिटी 90 दिन से घटाकर 80 दिन कर दी गई है.
इन प्लानों में वैलिडिटी कम होने के कारण प्रति दिन डेटा और कॉलिंग की लागत बढ़ गई है.
सबसे महंगे 879 रुपये वाले लॉन्ग-टर्म प्लान में भी बदलाव किया गया है. पहले इस प्लान में 180 दिनों की सर्विस मिलती थी, लेकिन अब इसे घटाकर 165 दिन कर दिया गया है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 24GB डेटा शामिल है. नई वैधता के बाद प्रति दिन खर्च पहले से काफी अधिक हो गया है.
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने BSNL पर आरोप लगाया है कि कंपनी चुपचाप वैलिडिटी घटाकर प्लान महंगे कर रही है, जिससे ग्राहकों में असंतोष बढ़ रहा है.