उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. सोमवार (27 अक्टूबर) से राज्य के कई हिस्सों में काले बादल छाने लगे हैं. मौसम विभाग (IMD) के ताज़ा अपडेट के मुताबिक, पश्चिमी यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, तापमान में गिरावट के साथ अब ठंड धीरे-धीरे दस्तक देने वाली है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 27 अक्टूबर को झांसी, ललितपुर, महोबा, जालौन, हमीरपुर, इटावा, मैनपुरी, आगरा और फिरोजाबाद जैसे जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. पूर्वी यूपी में फिलहाल मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन सुबह और रात के समय हल्का कोहरा और धुंध नजर आ सकती है.
28 और 29 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है. इस दौरान सभी 75 जिलों को मौसम विभाग ने ग्रीन जोन में रखा है, यानी भारी बारिश या आंधी-तूफान जैसी कोई बड़ी चेतावनी नहीं है.
मौसम विभाग के अनुसार, 30 अक्टूबर से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. पूर्वी यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं का दौर चलेगा. यह स्थिति 31 अक्टूबर तक बनी रह सकती है. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार आने वाले 4 से 5 दिनों में प्रदेश में ठंड बढ़ने वाली है. अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिलेगी. इससे सुबह और रात के समय हल्की ठंड का अहसास शुरू हो जाएगा.
आईएमडी के मुताबिक, राजधानी लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, नोएडा और गाजियाबाद में आज मौसम साफ रहेगा. हालांकि, अलीगढ़, मथुरा, मेरठ, बरेली, प्रयागराज, आजमगढ़ और मुजफ्फरनगर जैसे जिलों में सुबह के समय हल्का कोहरा या धुंध छाई रह सकती है.
अगले कुछ दिनों में यूपी का मौसम पूरी तरह बदल सकता है. हल्की बारिश, ठंडी हवाओं और गिरते तापमान के साथ राज्य में ठंड का मौसम अब करीब है. लोगों को सलाह दी गई है कि सुबह-शाम बाहर निकलते समय हल्के गर्म कपड़ों का इस्तेमाल शुरू कर दें.