UP PET Admit Card 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET 2025) का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। आयोग ने इस बड़ी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। सभी अभ्यर्थियों की ईमेल आईडी पर एक लिंक भेजा गया है, जिसके माध्यम से वे अपने एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को केवल अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि डालकर लॉगिन करना होगा।
इससे पहले आयोग ने सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी थी, जिसके जरिए परीक्षार्थी यह जान सकते हैं कि उनकी परीक्षा किस शहर में आयोजित होगी। अब एडमिट कार्ड जारी होने के बाद सभी उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र और रोल नंबर की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
UP PET 2025 का आयोजन 6 और 7 सितंबर 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा दो शिफ्टों में होगी।
पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी।
दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
आयोग के अनुसार, इस परीक्षा का स्कोर तीन साल तक वैध रहेगा। इसका मतलब है कि जो भी उम्मीदवार एक बार परीक्षा पास कर लेंगे, वे आने वाले तीन वर्षों तक ग्रुप ‘C’ की विभिन्न भर्तियों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।
UP PET पास करना कई सरकारी नौकरियों के लिए अनिवार्य है। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार निम्न पदों पर आवेदन कर सकते हैं:
राजस्व लेखपाल
ग्राम पंचायत अधिकारी
वन रक्षक और वन्य जीव रक्षक
आईटीआई अनुदेशक
सहायक बोरिंग टेक्नीशियन
एक्स-रे टेक्नीशियन
मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग
एग्रीकल्चर असिस्टेंट
राजस्व विभाग में जूनियर असिस्टेंट, अकाउंटेंट एवं ऑडिटर
गन्ना विभाग में सर्वेयर
आयोग ने पहले ही साफ कर दिया था कि PET रिजल्ट आने के बाद ही ग्रुप C की भर्तियां शुरू की जाएंगी। ऐसे में यह परीक्षा यूपी के लाखों युवाओं के लिए बेहद अहम है।