Logo

बिना शोर-शराबे मानवता का संदेश, सर्जनों ने चुपचाप किया रक्तदान

प्रयागराज में वर्ल्ड ब्लड डोनर डे पर ASI की ब्रांच ने मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर आयोजित किया। डॉक्टरों और छात्रों की प्रेरक भागीदारी ने मानवता की नई मिसाल पेश की।

👤 Vineet Sharma 15 Jun 2025 02:07 AM

14 जून 2025 को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर प्रयागराज स्थित मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया (ASI) की प्रयागराज सिटी ब्रांच द्वारा एक भव्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान को लेकर जागरूकता फैलाना और युवा डॉक्टरों में सेवा भावना को प्रोत्साहित करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत एक भावनात्मक पल से हुई, जहां अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वालों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इससे पूरे आयोजन में एक मानवीय और करुणामय वातावरण बन गया।

शिविर का उद्घाटन प्रो. डॉ. वत्सला मिश्रा (प्राचार्य), डॉ. मोहित जैन (उप प्राचार्य), डॉ. प्रोबाल नियोगी (ASI के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष) और डॉ. आर. बी. कमल (प्रमुख अधीक्षक) ने संयुक्त रूप से किया। इन वरिष्ठ चिकित्सकों की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की।

इस अवसर पर शहर के कई प्रसिद्ध सर्जनों – जैसे डॉ. वैभव श्रीवास्तव, डॉ. संजय सिंह, डॉ. विशाल केवलानी और अन्य – ने न केवल रक्तदान किया बल्कि अन्य चिकित्सकों को भी प्रेरित किया। बड़ी संख्या में मेडिकल छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिनमें डॉ. अनन्या मित्तल, डॉ. आदित्य राज, डॉ. आरज़ू मलिक जैसे नाम शामिल हैं।

शिविर ‘रक्त संकल्प – एक वादा खुद से’ पहल के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसे अमर उजाला फाउंडेशन, राष्ट्रीय रक्त संचरण परिषद (NBTC) और स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार का समर्थन प्राप्त था।

ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की टीम, जिसमें डॉ. रवी रानी, सौरभ पूरी, विनोद तिवारी और जी.के. सिंह जैसे लोग शामिल थे, ने शिविर की कार्यवाही को सुचारु रूप से संभाला।

आयोजन संयोजक डॉ. संजय सिंह ने कहा, "यह सिर्फ एक रक्तदान शिविर नहीं था, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी का प्रतीक था।"

इस कार्यक्रम ने न सिर्फ जीवन बचाने की प्रेरणा दी, बल्कि निःस्वार्थ सेवा और मानवता की भावना को भी जीवंत किया।