Logo

भगवंत मान के पंजाब में सड़कें हो रहीं सुपरफास्ट! 21 करोड़ से सजीले रोड्स का शिलान्यास

पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य में सड़कों की हालत सुधारने के लिए तेज़ी से कदम उठा रही है. 1 जून 2025 को एक अहम दिन रहा, जब प्रदेश में कुल 21.53 करोड़ रुपये की लागत वाली सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई.

👤 Sagar 02 Jun 2025 12:46 PM

पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य में सड़कों की हालत सुधारने के लिए तेज़ी से कदम उठा रही है. 1 जून 2025 को एक अहम दिन रहा, जब प्रदेश में कुल 21.53 करोड़ रुपये की लागत वाली सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई. पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने प्रेस बयान के जरिए जानकारी दी कि ये प्रयास राज्य के नागरिकों को सुगम और सुरक्षित यातायात सुविधा देने की दिशा में बड़ा कदम है.

इस मौके पर अमृतसर जिले के अंतर्गत आने वाली गेहरी मंडी-जबोवाल-डेहरीवाल-महमसनगर रोड के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू किया गया. इस परियोजना पर 17.65 करोड़ रुपये खर्च होंगे और यह सड़क 20.80 किलोमीटर लंबी होगी. मंत्री ने बताया कि ठेकेदार को कार्य सौंपा जा चुका है और अगले छह महीने में इसका निर्माण पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. इस सड़क से हजारों लोगों को फायदा मिलेगा, जो अब जर्जर रास्तों पर सफर करने को मजबूर हैं.

वहीं, विधानसभा हलका भोआ में भी सड़क विकास के मोर्चे पर बड़ी पहल की गई. यहां कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने 3.58 करोड़ रुपये की लागत से 6.5 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. यह सड़क अब 18 फीट चौड़ी होगी, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी और लोगों को बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा. 

इस सड़क के बनने से शेरपुर, पंजोड़, फुलप्यारा, सुजानपुर जैसे गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. इतना ही नहीं, इस मार्ग के जरिए अब गांव सैफीपुर स्थित धार्मिक स्थल डेरा बाबा अमरनाथ को भी जोड़ा जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी. हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने कहा कि पंजाब सरकार का लक्ष्य न सिर्फ शहरों में, बल्कि ग्रामीण और सीमावर्ती क्षेत्रों में भी उच्च गुणवत्ता वाली सड़कों का निर्माण कर हर नागरिक तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना है.