Punjab School Timing Change : पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। सुबह और देर शाम ठंड इतनी ज्यादा है कि लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। खासकर छोटे बच्चों को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में बदलाव करने का फैसला लिया है।
पंजाब के शिक्षा विभाग ने राज्य भर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में बदलाव किया है। यह फैसला लगातार बढ़ती ठंड और शीत लहर को देखते हुए लिया गया है ताकि बच्चों की सेहत पर कोई बुरा असर न पड़े।
नई व्यवस्था के अनुसार, पंजाब के सभी प्राइमरी स्कूल अब सुबह 10 बजे खुलेंगे और दोपहर 3 बजे छुट्टी होगी। इससे छोटे बच्चों को सुबह की ठंड और कोहरे से राहत मिलेगी।
वहीं मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों का समय भी बदला गया है। ये स्कूल अब सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजकर 20 मिनट तक चलेंगे। शिक्षा विभाग का कहना है कि बड़े बच्चों के लिए थोड़ा अतिरिक्त समय रखा गया है ताकि पढ़ाई का नुकसान न हो।
शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि स्कूलों का यह बदला हुआ समय 21 जनवरी तक लागू रहेगा। इसके बाद मौसम की स्थिति को देखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा।
अगर मौसम की बात करें तो पंजाब के कई इलाकों में आज भी सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिला। दिन में धूप निकलने के बावजूद ठंड का असर बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, 17 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है।
मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि 18 से 20 जनवरी के बीच राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। आने वाले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इसके बाद तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार, इस समय जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से ठंडी और बर्फीली हवाएं चल रही हैं, जिसके कारण पंजाब में ठंड और शीत लहर का असर बढ़ गया है। हालांकि आज तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखी जा सकती है, लेकिन 16 जनवरी से हवाओं की दिशा बदलने की संभावना है, जिससे मौसम में धीरे-धीरे बदलाव आएगा।
शिक्षा विभाग ने कहा है कि यह फैसला बच्चों की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखकर लिया गया है। सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर आगे भी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।