Logo

पंजाब शिक्षा बोर्ड का धमाका! अब यूट्यूब पर पढ़ेगा पूरा प्रदेश, जल्द होगा चैनल लॉन्च

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने घोषणा की है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड जल्द ही अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च करेगा, जिससे विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी.

👤 Golu Dwivedi 05 Jul 2025 01:55 PM

पंजाब सरकार अब शिक्षा व्यवस्था को डिजिटल और वैश्विक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है. राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एलान किया है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड जल्द ही अपना आधिकारिक यूट्यूब चैनल शुरू करेगा, जिससे छात्रों को डिजिटल माध्यम से गुणवत्तापूर्ण सामग्री मिल सकेगी. यह घोषणा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पंजाबी भाषा ओलंपियाड 2024 के विजेताओं को सम्मानित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान की.

मंत्री बैंस ने कहा कि सरकार न केवल क्षेत्रीय स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारना चाहती है, बल्कि पंजाब के शैक्षणिक ढांचे को अंतरराष्ट्रीय मानकों तक पहुंचाने के लिए विदेशी दूतावासों और शैक्षणिक संस्थानों से भी संपर्क करेगी. इसके साथ ही उन्होंने साइंस ओलंपियाड शुरू करने और 450 नए प्रिंसिपलों की पदोन्नति की भी घोषणा की.

यूट्यूब चैनल से जुड़ेगा बोर्ड, छात्रों को मिलेगी ऑनलाइन मदद

हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड जल्द ही एक आधुनिक यूट्यूब चैनल लॉन्च करेगा, जिसमें विद्यार्थियों के लिए विषयगत वीडियोज़, इंटरव्यू, ट्यूटोरियल और बोर्ड अपडेट जैसी सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. यह पहल छात्रों को डिजिटल संसाधनों से जोड़ने और दूरदराज़ के इलाकों में पढ़ाई को और सुलभ बनाने की दिशा में अहम साबित होगी.

शिक्षा को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म

शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि अब समय आ गया है कि पंजाब की शिक्षा प्रणाली को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया जाए. हम जल्द ही विदेशों के दूतावासों और वहां के उच्च शैक्षणिक संस्थानों से सीधा संपर्क करेंगे, ताकि हमारे छात्र और संस्थान वैश्विक शिक्षा नेटवर्क का हिस्सा बन सकें.

साइंस ओलंपियाड की भी घोषणा

इंटरनेशनल पंजाबी ओलंपियाड की सफलता को देखते हुए मंत्री ने साइंस ओलंपियाड शुरू करने की भी घोषणा की. इसके तहत विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्टता दिखाने वाले छात्रों को भी समान रूप से प्रोत्साहन मिलेगा. इस नई पहल से न केवल विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी, बल्कि छात्रों में नवाचार की भावना को भी बल मिलेगा.

450 प्रिंसिपलों की पदोन्नति और नई भर्तियां

बैंस ने जानकारी दी कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में रिक्त प्रिंसिपल पदों को जल्द भरा जाएगा और इसके लिए 450 अधिकारियों को पदोन्नत किया जाएगा। साथ ही शिक्षकों की नई भर्तियों को लेकर भी प्रक्रिया पहले से ही सुचारु रूप से चल रही है. इस समारोह में पंजाबी भाषा ओलंपियाड के 33 विजेताओं को सम्मानित किया गया। पहले स्थान पर आने वालों को ₹5,100, दूसरे स्थान पर ₹3,100 और तीसरे स्थान के विजेताओं को ₹2,100 की राशि प्रदान की गई.

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. अमरपाल सिंह ने कहा कि बोर्ड पूरी तरह प्रतिबद्ध है कि ऐसे आयोजनों को लगातार आगे बढ़ाया जाए और साइंस ओलंपियाड जैसी नई पहलों को भी मजबूती दी जाए. समारोह में पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. सतबीर सिंह गोसल, भाषा विभाग के डायरेक्टर जसवंत सिंह ज़फर और पीएयू के स्टूडेंट वेलफेयर डायरेक्टर निर्मल सिंह जौड़ा भी उपस्थित रहे। सभी ने बोर्ड की इस पहल की सराहना की और छात्रों को प्रोत्साहित किया.