Logo

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला: अब आम आदमी क्लीनिक पर मिलेगा रेबीज का मुफ्त इलाज

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने आम लोगों को राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया है। अब राज्य के सभी आम आदमी क्लीनिकों पर रेबीज का इलाज मुफ्त में उपलब्ध होगा।

👤 Saurabh 28 Jul 2025 04:56 PM

Aam Aadmi Clinic: पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है, जिससे राज्य के लोगों को सीधा फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में सरकार ने घोषणा की है कि अब पूरे पंजाब के हर आम आदमी क्लीनिक पर रेबीज का इलाज मुफ्त में किया जाएगा।

अब नहीं जाना पड़ेगा प्राइवेट अस्पताल

पहले अगर किसी को कुत्ता, बिल्ली, बंदर या चमगादड़ काट लेता था, तो उसे प्राइवेट अस्पताल या बड़े सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए भागदौड़ करनी पड़ती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब मरीज अपने नजदीकी Aam Aadmi Clinic में जाकर बिलकुल मुफ्त में एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगवा सकता है।

सरकार का साफ निर्देश

पंजाब सरकार ने स्पष्ट किया है कि राज्य के सभी आम आदमी क्लीनिकों में एंटी-रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध होंगे। अगर किसी को जानवर काट ले, तो वह बिना देर किए सीधे क्लीनिक जाए और मुफ्त इंजेक्शन लगवाए। इससे रेबीज जैसी खतरनाक बीमारी से बचा जा सकता है।

देसी इलाज से बचने की सलाह

सरकार ने लोगों को यह भी सलाह दी है कि जानवर के काटने के बाद किसी भी तरह का देसी इलाज या घरेलू नुस्खे अपनाने से बचें, क्योंकि यह खतरनाक हो सकता है। समय पर सही इलाज ही जान बचा सकता है।

पहले नहीं थी ये सुविधा

पहले आम आदमी क्लीनिक में सिर्फ सामान्य बीमारियों का इलाज होता था, लेकिन अब वहां रेबीज जैसे गंभीर संक्रमण का भी इलाज शुरू हो गया है। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो जनता के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित होगा।

सरकार की अपील

सरकार ने लोगों से अपील की है कि घबराएं नहीं, बल्कि समय पर क्लीनिक पहुंचें और स्टाफ को स्थिति के बारे में बताकर उचित इलाज लें।

इस फैसले से हजारों लोग जो महंगे इलाज के कारण परेशान होते थे, अब उन्हें राहत मिलेगी और वे समय पर सुरक्षित इलाज पा सकेंगे। यह मान सरकार की जनहित में एक और बड़ी पहल मानी जा रही है।