Logo

जालंधर जिमखाना क्लब का बड़ा फैसला: सदस्यता फीस 15 लाख, बच्चों के लिए बढ़ेगा किड्स जोन

जालंधर के प्रतिष्ठित जिमखाना क्लब की कार्यकारिणी बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। सबसे अहम फैसला सदस्यता शुल्क बढ़ाने का रहा, जो अब 1 जनवरी 2026 से 15 लाख रुपये हो जाएगा।

👤 Saurabh 25 Oct 2025 11:01 AM

जालंधर के प्रतिष्ठित जिमखाना क्लब की हाल ही में हुई कार्यकारिणी बैठक में कई अहम और बड़े फैसले लिए गए हैं। इस बैठक में क्लब से जुड़े कई वरिष्ठ सदस्य और अधिकारी शामिल हुए। बैठक में क्लब की नई योजनाओं और विकास कार्यों पर चर्चा की गई और आने वाले समय के लिए कई बदलावों को मंजूरी दी गई।

1 जनवरी 2026 से सदस्यता शुल्क 15 लाख रुपये

बैठक में सबसे बड़ा फैसला क्लब की नई सदस्यता फीस को लेकर हुआ। अब क्लब का सदस्य बनने के लिए 15 लाख रुपये का भुगतान करना होगा। यह नई फीस 1 जनवरी 2026 से लागू होगी। यह फैसला क्लब के विकास और बेहतर सुविधाएँ देने के उद्देश्य से लिया गया है। इससे क्लब की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी ताकि नए प्रोजेक्ट्स पर आसानी से काम किया जा सके।

क्लब की वित्तीय स्थिति मजबूत – 1.37 करोड़ का मुनाफा

कार्यकारिणी बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की बैलेंस शीट भी पेश की गई, जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, क्लब को इस साल 1 करोड़ 37 लाख 36 हजार 856 रुपये का मुनाफा हुआ है। यह दिखाता है कि क्लब आर्थिक रूप से मजबूत स्थिति में है और भविष्य में और विस्तार की दिशा में कदम बढ़ा सकता है।

बच्चों के लिए किड्स जोन होगा बड़ा

बैठक में सदस्यों की सुविधा और परिवारों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया कि क्लब का किड्स ज़ोन अब और बड़ा बनाया जाएगा। इसके लिए पास में मौजूद स्मोकिंग ज़ोन को हटा दिया जाएगा। इसका उद्देश्य बच्चों को खेलने और सुरक्षित रूप से समय बिताने के लिए अधिक जगह देना है।

सुविधाओं में सुधार – नई लिफ्ट की मंजूरी

क्लब ने सदस्यों और मेहमानों की सुविधा के लिए एक नई लिफ्ट लगाने की मंजूरी भी दी है। यह लिफ्ट गेस्ट रूम तक जाएगी, ताकि सदस्यों और उनके मेहमानों को आराम और सुविधा मिल सके।

क्लब के अधिकारी और सदस्य रहे मौजूद

बैठक में डिवीजनल कमिश्नर अरुण सेखड़ी, क्लब प्रधान एवं ऑनरेरी सेक्रेटरी संदीप बहल (कुक्की), सीनियर वाइस प्रधान अमित कुकरेजा, ट्रेज़रर सौरभ खुल्लर, जॉइंट सेक्रेटरी अनु माटा और अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने क्लब के विकास कार्यों की सराहना की और भविष्य की योजनाओं का समर्थन किया।