Logo

पंजाबियों के लिए खुशखबरी: हलवारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जल्द होगा शुरू

लुधियाना के ऐतियाना गांव में बने हलवारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। 7 साल की लंबी प्रक्रिया के बाद अब यह एयरपोर्ट चालू होने जा रहा है।

👤 Saurabh 22 Sep 2025 10:40 AM

पंजाबियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। लुधियाना जिले के ऐतियाना गांव में बने हलवारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने का सपना अब जल्द ही पूरा होने वाला है। लंबे इंतजार के बाद यह एयरपोर्ट चालू होने जा रहा है और इसके संचालन की जिम्मेदारी भारतीय हवाई अड्डा अथॉरिटी (AAI) को सौंप दी जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, एयरपोर्ट से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए 25 सितंबर को दिल्ली में अहम बैठक होगी। इसमें पंजाब सरकार, भारतीय वायु सेना, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और हवाई अड्डा अथॉरिटी के अधिकारी मौजूद रहेंगे। लुधियाना के जिला कलेक्टर हिमांशु जैन भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक से लौटने के बाद जिले स्तर पर एक उच्चस्तरीय मीटिंग होगी, जिसमें हलवारा एयरबेस के अधिकारी भी शामिल रहेंगे।

खास बात यह है कि एयरपोर्ट को चालू करने का यह कार्यक्रम राजनीतिक स्तर पर भी बेहद खास माना जा रहा है। खबर है कि इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़, भाजपा नेता अश्विनी शर्मा और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू भी मौजूद रह सकते हैं।

हलवारा एयरपोर्ट का उद्घाटन होते ही उड़ानों की समय सारिणी (फ्लाइट शेड्यूल) भी तय कर दी जाएगी। यानी पंजाबियों को अब सीधे इस एयरपोर्ट से हवाई सफर करने का मौका मिलेगा।

यह प्रोजेक्ट करीब 7 साल की लंबी प्रक्रिया के बाद पूरा हुआ है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में पेश किया है। हालांकि, अब कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच इस बात की होड़ भी तेज हो गई है कि इस प्रोजेक्ट का श्रेय किसे मिले।

हलवारा एयरपोर्ट शुरू होने के बाद न सिर्फ लुधियाना बल्कि पूरे पंजाब के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्हें अब लंबी दूरी तय करके हवाई अड्डों पर जाने की जरूरत नहीं होगी। पंजाब में व्यापार, पर्यटन और रोज़गार के नए अवसर भी खुलेंगे।