Logo

पंजाबियों के लिए खुशखबरी: आदमपुर एयरपोर्ट से कनेक्टिंग फ्लाइट शुरू

पंजाबियों के लिए यात्रा अब और आसान हो गई है। आदमपुर एयरपोर्ट से अब कनेक्टिंग फ्लाइट सेवा शुरू कर दी गई है, जिससे यात्री अब देश के विभिन्न शहरों तक आसानी से पहुँच सकेंगे।

👤 Saurabh 09 Jul 2025 10:01 PM

आदमपुर और दोआबा क्षेत्र के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। अब आदमपुर सिविल हवाई अड्डे से एम्स्टर्डम और मैनचेस्टर जैसी विदेशी जगहों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है। इससे अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी।

कुछ दिन पहले ही इंडिगो एयरलाइंस ने आदमपुर से मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट शुरू की थी। अब इसी फ्लाइट को आगे जोड़ते हुए यात्रियों को विदेश जाने की सुविधा भी मिल गई है। यानी यात्री आदमपुर से मुंबई तक पहले वाली फ्लाइट से जाएंगे और फिर वहीं से दूसरी फ्लाइट पकड़ कर एम्स्टर्डम या मैनचेस्टर जा सकेंगे।

इस बारे में जानकारी देते हुए एयरपोर्ट डायरेक्टर पुष्पिंदर निराला ने बताया कि ये कनेक्टिंग फ्लाइट सेवा अब शुरू हो गई है और बुकिंग भी चालू है। अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स हर हफ्ते तीन दिन चलेंगी।

सबसे खास बात यह है कि:

यात्रियों को मुंबई में फ्लाइट बदलनी होगी लेकिन उन्हें नया टिकट या चेक-इन दोबारा नहीं करना पड़ेगा।

एयरलाइंस खुद ही यात्रियों का सामान दूसरी फ्लाइट में शिफ्ट करेगी।

यात्री एक ही टिकट और बोर्डिंग पास से पूरी यात्रा कर सकेंगे।

इस सेवा से अब दोआबा क्षेत्र के लोगों को दिल्ली या अमृतसर एयरपोर्ट जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आदमपुर से ही अंतरराष्ट्रीय सफर आसान और सुविधाजनक हो गया है। एम्स्टर्डम पहुंचने में लगभग 23 घंटे का समय लगेगा, लेकिन सफर पहले से बहुत सरल हो गया है।

यह सुविधा पंजाब के लोगों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नया कनेक्शन और बड़ी राहत साबित होगी।