Logo

बीमार होकर भी डटे CM मान, अस्पताल से संभाली पंजाब कैबिनेट

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इन दिनों बीमार हैं और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। इसके बावजूद उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए अस्पताल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट बैठक की अगुवाई की।

👤 Saurabh 08 Sep 2025 06:19 PM

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इन दिनों अस्वस्थ हैं और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। लेकिन बीमार होने के बावजूद उन्होंने अपनी ज़िम्मेदारियों से दूरी नहीं बनाई। सोमवार को सीएम मान ने अस्पताल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट बैठक की अगुवाई की।

कैबिनेट की यह बैठक पहले 5 सितंबर को होने वाली थी, लेकिन मुख्यमंत्री की तबीयत बिगड़ने के कारण इसे टाल दिया गया था। हालांकि, पंजाब में बाढ़ जैसी गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकार को तुरंत फैसले लेने थे। इसी वजह से सीएम मान ने अस्पताल से ही मीटिंग का नेतृत्व किया।

बैठक में कैबिनेट मंत्रियों के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और मुआवजे से जुड़े फैसले प्रमुख रहे। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मंत्रियों से बातचीत की और उन्हें ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए।

खास बात यह रही कि अस्पताल से कैबिनेट मीटिंग की अगुवाई करते हुए सीएम मान की कुछ तस्वीरें सामने आईं। इन तस्वीरों में मुख्यमंत्री को अस्पताल के कमरे से लैपटॉप और स्क्रीन पर जुड़कर मंत्रियों के साथ बैठक करते हुए देखा जा सकता है। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और लोग सीएम मान के काम के प्रति समर्पण की तारीफ़ कर रहे हैं।

लोगों का कहना है कि बीमार होने के बावजूद मुख्यमंत्री ने अपनी जिम्मेदारियों को प्राथमिकता दी और राज्य के लिए लगातार काम कर रहे हैं। कई यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यही असली सेवा भावना है, जब नेता अपनी सेहत से ऊपर जनता के हित को रखे।

इस कदम से साफ है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब की मौजूदा परिस्थितियों को लेकर बेहद गंभीर हैं और किसी भी हालात में सरकार के कामकाज को प्रभावित नहीं होने देना चाहते।