Logo

अब हर बुधवार लगाएंगे चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया दरबार- जनता से करेंगे सीधा संवाद

चंडीगढ़ प्रशासन अब आम लोगों की समस्याएं सीधे तौर पर सुनने और उनका हल निकालने की दिशा में बड़ा कदम उठा रहा है. चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने घोषणा की है कि वे हर बुधवार को जनता से मिलकर उनके शिकायतों और जन मुद्दों को सुनेंगे.

👤 Golu Dwivedi 15 Jul 2025 02:12 PM

चंडीगढ़ प्रशासन अब आम लोगों की समस्याएं सीधे तौर पर सुनने और उनका हल निकालने की दिशा में बड़ा कदम उठा रहा है. चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने घोषणा की है कि वे हर बुधवार को जनता से मिलकर उनके शिकायतों और जन मुद्दों को सुनेंगे. यह पहल शहर के जन सरोकारों को प्राथमिकता देने की एक बड़ी पहल मानी जा रही है.

इस जनसुनवाई का आयोजन हर बुधवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सेक्टर-9 स्थित यू.टी. सचिवालय में किया जाएगा. इस दौरान शहरवासी अपने क्षेत्र की समस्याएं, प्रशासनिक शिकायतें, और अन्य मुद्दों को सीधे प्रशासक के समक्ष रख सकेंगे.

वरिष्ठ अधिकारियों के साथ होगी बैठक

जनता से मिलने से पहले गुलाब चंद कटारिया सुबह 9:30 बजे से 10 बजे के बीच प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे. इस बैठक में आने वाली प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की जाएगी और उनसे संबंधित विभागों को निर्देश दिए जाएंगे.

ऐसे लें अपॉइंटमेंट

प्रशासक से मुलाकात करने के लिए नागरिकों को पहले से अपॉइंटमेंट लेना जरूरी होगा। इसके लिए लोग अपनी शिकायतें या आवेदन निम्न माध्यमों से भेज सकते हैं:

ई-मेल के ज़रिए

सेक्टर-6 स्थित पंजाब राज भवन में अंडर सेक्रेटरी के पास

सेक्टर-9 स्थित यू.टी. सचिवालय के गृह विभाग में अंडर सेक्रेटरी को

प्रशासन का उद्देश्य है कि जनसुनवाई में आने वाले हर व्यक्ति की समस्या को प्राथमिकता के साथ सुना जाए और त्वरित समाधान की दिशा में कदम उठाया जाए.

क्यों है यह पहल अहम?

गुलाब चंद कटारिया का यह कदम उस समय आया है जब शहर में विकास, मूलभूत सुविधाओं और प्रशासनिक जवाबदेही को लेकर जनता की मांगें बढ़ रही थीं. प्रशासक द्वारा यह सीधा संवाद, जन विश्वास को मजबूत करने और सार्वजनिक भागीदारी को बढ़ावा देने का प्रयास है.