Logo

AAP विधायक अनमोल गगन ने वापस लिया इस्तीफा, राजनीति छोड़ने के फैसले से पलटीं

AAP विधायक अनमोल गगन मान ने राजनीति छोड़ने और विधायक पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद अपना फैसला वापस ले लिया है। पार्टी अध्यक्ष अमन अरोड़ा से मुलाकात के बाद उन्होंने इस्तीफा वापस लेने का निर्णय लिया।

👤 Saurabh 20 Jul 2025 09:51 PM

पंजाब की खरड़ सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक अनमोल गगन मान ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। उन्होंने शनिवार (19 जुलाई) को राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की थी और विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था। लेकिन अब उन्होंने अपना फैसला बदलते हुए दोबारा पार्टी के साथ काम करने का फैसला किया है।

इस फैसले के पीछे अहम भूमिका निभाई AAP पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा की रही। उन्होंने अनमोल गगन से मुलाकात की, जिसके बाद अनमोल गगन मान ने पार्टी के साथ जुड़े रहने का फैसला किया।

अमन अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर बताया कि यह मुलाकात एक पारिवारिक माहौल में हुई, और पार्टी ने अनमोल गगन का इस्तीफा मंजूर नहीं किया। विधायक ने पार्टी के इस फैसले को मान लिया है और अब वे फिर से पार्टी और क्षेत्र के विकास के लिए काम करती रहेंगी।

पहले किया था राजनीति छोड़ने का ऐलान

शनिवार को अनमोल गगन मान ने अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर लिखा था: "मेरा दिल भारी है, लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला लिया है। स्पीकर को विधायक पद से मेरा इस्तीफा भेज दिया गया है। मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं। उम्मीद है कि सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी।"

कांग्रेस ने उठाए सवाल

उनके इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने AAP पर निशाना साधा। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि पार्टी के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, “एक विधायक को सस्पेंड किया गया और अब एक और विधायक ने इस्तीफा देकर राजनीति छोड़ने की बात की है। आग जहां लगती है, उसकी लपटें दूर तक जाती हैं।”

अनमोल गगन मान के इस्तीफे और फिर वापस लौटने की कहानी ने पंजाब की राजनीति में हलचल जरूर मचाई है। हालांकि अब मामला शांत होता दिख रहा है और विधायक फिर से सक्रिय राजनीति में लौट आई हैं।