पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) के चुनाव को लेकर इस बार राजनीति की भी एंट्री हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) के दो नेताओं ने इस बार पीसीए चुनाव में हिस्सा लेने के लिए नामांकन दाखिल किया है।
मोहाली से विधायक कुलवंत सिंह ने सचिव पद, और आम आदमी पार्टी के महासचिव दीपक बाली ने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। इसके अलावा, पीसीए के मौजूदा अध्यक्ष अमरजीत सिंह मेहता ने एक बार फिर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है। मौजूदा कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता भी फिर से कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।
63 वर्षीय कुलवंत सिंह पंजाब के सबसे अमीर विधायकों में से एक माने जाते हैं। वे मोहाली के पूर्व मेयर भी रह चुके हैं और वर्तमान में AAP के विधायक हैं। उन्होंने बताया कि वे क्रिकेट को बेहतर बनाने के लिए इस चुनाव में उतर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि पीसीए के सदस्य उनका समर्थन करेंगे।
दीपक बाली की बात करें तो वे AAP के पंजाब महासचिव हैं और फिलहाल पंजाब हेरिटेज व टूरिज्म बोर्ड में सलाहकार की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे बचपन से क्रिकेट खेलते और देखते आए हैं, और अगर चुने गए तो खेल को बढ़ावा देने का काम करेंगे।
नामांकन की आखिरी तारीख: 4 जुलाई
उम्मीदवारों की लिस्ट जारी: 7 जुलाई
जरूरत पड़ी तो वोटिंग: 12 जुलाई
2022 में पीसीए के सचिव दिलशेर खन्ना बने थे, लेकिन उन्होंने हाल ही में इस्तीफा दे दिया। वहीं, पूर्व अध्यक्ष गुलजार इंदर सिंह चहल को अनियमितताओं के आरोप के चलते इस्तीफा देना पड़ा था। अब देखना होगा कि क्या इस बार क्रिकेट में राजनीति के नए खिलाड़ी मैदान में अपनी जगह बना पाते हैं या नहीं।