Logo

किस्मत या सिस्टम फेल! दिल्ली में बारिश के बीच बाइक सवार बाप-बेटी पर गिरा पेड़, पिता की मौत

दक्षिणी दिल्ली के नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास भारी बारिश के दौरान एक पेड़ गिरने से बाइक सवार पिता की मौत हो गई और बेटी घायल हो गई।

👤 Saurabh 14 Aug 2025 02:35 PM

दिल्ली में गुरुवार सुबह हुई भारी बारिश ने पूरे शहर और एनसीआर में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव और पेड़ गिरने की घटनाएं हुईं। दक्षिणी दिल्ली के नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा हुआ, जहां पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी बेटी घायल हो गई। यह घटना सुबह करीब 10 बजे हुई। पुलिस के मुताबिक, घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उसका इलाज चल रहा है।

भारी बारिश ने दिल्ली-एनसीआर में यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया। सुबह ऑफिस के व्यस्त समय में रिंग रोड, आउटर रिंग रोड, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, राष्ट्रीय राजमार्ग-9, डीएनडी फ्लाईवे, आश्रम चौक से बदरपुर तक मथुरा रोड, गुड़गांव रोड-परेड रोड (GGR-PDR), विकास मार्ग, ग्रांड ट्रंक रोड और मध्य, उत्तर और पश्चिम दिल्ली के कई हिस्सों में लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया पर लगातार अपडेट जारी किए और लोगों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी। पुलिस ने बताया कि आजाद मार्केट रेलवे अंडरपास और राम बाग रोड पर जलभराव के कारण रानी झाँसी रोड, बर्फ खाना, पुल मिठाई और वीर बंदा बैरागी मार्ग से आने वाले वाहनों को डायवर्ट किया गया।

एम्स फ्लाईओवर और साउथ एक्सटेंशन लूप के नीचे पानी भर जाने से हौज खास से मदरसा की ओर जाने वाले मार्ग पर अरबिंदो मार्ग का ट्रैफिक प्रभावित रहा। मूलचंद अंडरपास में भी पानी भरने से आश्रम से मूलचंद की ओर जाने वाले रास्ते पर रिंग रोड पर जाम लग गया।

इसके अलावा, जीजीआर-पीडीआर, संजय टी-पॉइंट और एनएसजी रेड लाइट पर दोनों दिशाओं में ट्रैफिक धीमा रहा। धौला कुआं से द्वारका रोड, सरदार पटेल मार्ग, राव तुला राम मार्ग, शांति पथ, अफ्रीका एवेन्यू और वंदेमातरम मार्ग पर भी लंबे जाम की स्थिति बनी रही। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे अपनी यात्रा की योजना बारिश और ट्रैफिक की स्थिति को ध्यान में रखकर बनाएं, ताकि परेशानी से बचा जा सके।