दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने परिवार के साथ उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सोमवार को उन्होंने बद्रीनाथ धाम में पूजा-अर्चना की। इससे पहले वे केदारनाथ धाम भी गईं, जहां उन्होंने देश और दिल्ली के विकास की कामना की।
केदारनाथ में पूजा के बाद सीएम गुप्ता ने कहा, "अपने परिवार के साथ केदारनाथ धाम आकर मैं खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हूं। मैं बाबा से प्रार्थना करती हूं कि वे हमें इतना बल दें कि हम विकसित भारत और विकसित दिल्ली का लक्ष्य पूरा कर सकें। मुझे उम्मीद है कि बाबा मुझे दिल्ली के विकास के लिए काम करने की शक्ति देंगे।"
रविवार को सीएम गुप्ता ने हरिद्वार के हर की पौड़ी घाट पर गंगा नदी में पवित्र स्नान किया और यमुना नदी को साफ करने का संकल्प लिया। उन्होंने हरिहर आश्रम में स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा, "दिल्ली में सरकार के 100 दिन पूरे होने पर गंगा में स्नान कर मैं और भी उत्साहित महसूस कर रही हूं। गुरुजनों का आशीर्वाद लेकर मुझे अपनी जिम्मेदारियों का एहसास हुआ है। दिल्ली के विकास को आगे बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है।"
सीएम ने भगवान से प्रार्थना की कि यमुना नदी भी गंगा की तरह साफ-सुथरी हो ताकि लोग वहां पवित्र स्नान कर सकें। उन्होंने कहा, "मां गंगा से आशीर्वाद लेकर हम मां यमुना को भी स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे और दिल्ली के विकास को नई गति देंगे। मुझे विश्वास है कि मैं दिल्ली के लिए बेहतर काम कर पाऊंगी।"
इस तरह रेखा गुप्ता ने आध्यात्मिक आशीर्वाद लेकर दिल्ली के विकास की दिशा में कदम बढ़ाने का संकल्प जताया है।