Logo

सीएम रेखा गुप्ता बोलीं: "मुझे तूफानों से जूझने की आदत है, किसी आसुरी शक्ति से डरने वाली नहीं"

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान एक शख्स ने हमला कर दिया, जिसे पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद एक कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम ने कहा कि उन्हें तूफानों से जूझने की आदत है और वह किसी भी आसुरी शक्ति से डरने वाली नहीं हैं।

👤 Saurabh 23 Aug 2025 05:27 PM

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हाल ही में उनके सरकारी आवास पर जनसुनवाई के दौरान हमला हुआ था। एक शख्स, जिसकी पहचान राजकोट निवासी 41 वर्षीय राजेशभाई खिमजी के रूप में हुई, ने यह हमला किया। बताया जा रहा है कि वह डॉग लवर था और कुत्तों से जुड़े फैसले से नाराज़ था। कई दिनों से वह सीएम आवास की रेकी कर रहा था और मौका पाकर हमला कर दिया। हालांकि, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया और उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

हमले के कुछ ही समय बाद जब रेखा गुप्ता एक कार्यक्रम में शामिल हुईं, तो वहां भी पार्टी के ही एक कार्यकर्ता ने हंगामा कर दिया। लेकिन इन घटनाओं से बेपरवाह होकर सीएम रेखा गुप्ता ने एक मजबूत और आत्मविश्वास से भरा बयान दिया। उन्होंने कहा, “मुझे तो तूफानों से जूझने की आदत है। जब मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी में थी और एक प्रदर्शन के दौरान पुतला जलाना था, तब पेट्रोल की वजह से मेरा चेहरा जल गया था। उस समय एक महीने तक मुझे बहुत परेशानी हुई, लेकिन मैंने हार नहीं मानी और अपने रास्ते पर डटी रही। आज भी मैं रुकने वाली नहीं हूं।”

उन्होंने साफ कहा कि दिल्ली की जनता का आशीर्वाद और प्यार उनके साथ है। “जब इतनी बड़ी ताकत मेरे साथ है, तो मैं किसी आसुरी शक्ति से डरने वाली नहीं हूं। जनता ने मुझे दिल्ली की बागडोर और जिम्मेदारी दी है, तो मेरे पास अपार शक्ति है।”

रेखा गुप्ता ने अपने बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया और लिखा कि उन्हें तूफानों से जूझने की आदत है और वे किसी भी आसुरी शक्ति से डरने वाली नहीं हैं। इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि उनकी लड़ाई दिल्ली के हक के लिए है और जब तक दिल्ली को उसका अधिकार नहीं मिलता, वे जनता के लिए लगातार संघर्ष करती रहेंगी।

रेखा गुप्ता का यह बयान न केवल उनके आत्मविश्वास को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि वे चुनौतियों से घबराने वाली नेता नहीं हैं। चाहे व्यक्तिगत हमला हो या राजनीतिक बाधा, उनका इरादा है कि वे जनता के लिए मजबूती से खड़ी रहेंगी और लड़ाई जारी रखेंगी।