Logo

दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

हांगकांग से दिल्ली आई एयर इंडिया की फ्लाइट में लैंडिंग के बाद APU में आग लग गई। सभी यात्री और क्रू सुरक्षित उतरे, विमान को जांच के लिए रोका गया।

👤 Saurabh 22 Jul 2025 06:25 PM

मंगलवार, 22 जुलाई 2025 को हांगकांग से दिल्ली आई एयर इंडिया की फ्लाइट AI 315 जैसे ही दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर उतरी और गेट पर खड़ी हुई, उसके पिछले हिस्से में आग लग गई। हालांकि सभी यात्री और विमान चालक दल सुरक्षित उतर गए और किसी को कोई चोट नहीं आई।

एयर इंडिया की तरफ से बताया गया कि आग विमान की "एपीयू" यानी सहायक बिजली प्रणाली में लगी, जो लैंडिंग के बाद अपने आप बंद हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब यात्री उतर ही रहे थे। सिस्टम डिज़ाइन के अनुसार, एपीयू में आग लगते ही वह ऑटोमैटिक बंद हो गया, जिससे नुकसान को रोका जा सका।

हालांकि विमान को हल्का नुकसान हुआ है और इसे जांच के लिए फिलहाल रोक दिया गया है। सभी जरूरी एजेंसियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और पूरी घटना की जांच की जा रही है।

एयर इंडिया के साथ दो और घटनाएं

इस घटना के अलावा सोमवार को एयर इंडिया की दो और फ्लाइट्स को लेकर परेशानी हुई। पहली घटना में कोलकाता जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी के चलते उड़ान रद्द करनी पड़ी।

दूसरी घटना में, कोच्चि से मुंबई जा रही फ्लाइट AI 2744 भारी बारिश के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त रनवे से फिसल गई। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित थे और विमान गेट तक पहुंच गया। फिर भी सुरक्षा जांच के लिए इसे रोका गया है। इस हादसे के बाद मुंबई एयरपोर्ट का एक रनवे कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा।

इंडिगो की फ्लाइट में भी गड़बड़ी

एक और घटना में, गोवा से इंदौर आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 813 को उसके लैंडिंग गियर में तकनीकी दिक्कत आने पर इंदौर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में 140 यात्री सवार थे। सौभाग्य से विमान सुरक्षित लैंड कर गया और सभी यात्री सुरक्षित रहे। एयरलाइन ने कहा है कि विमान की पूरी जांच के बाद ही दोबारा उड़ान शुरू होगी।

लगातार हो रही इन घटनाओं से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। सभी एयरलाइंस को सुरक्षा मानकों का और भी अधिक सख्ती से पालन करना होगा ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।