दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने "यू-स्पेशल" बस सेवा को फिर से शुरू कर दिया है। इस सेवा के तहत आज से डीयू छात्रों के लिए 100 नई बसें चलाई जा रही हैं। इनमें से 50 पुरानी बसें हैं जिन्हें करीब 30 साल बाद पूरी तरह से नया रूप दिया गया है, जबकि बाकी आधुनिक इलेक्ट्रिक बसें हैं। खास बात यह है कि ये सभी बसें एसी से लैस होंगी और इनमें सफर करते हुए छात्र QR कोड स्कैन कर अपनी पसंद का गाना भी सुन सकेंगे।
परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि ये बसें प्रदूषण कम करने में मदद करेंगी क्योंकि इनमें से ज्यादातर ई-बसें हैं। छात्रों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है। हर बस में सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन लगाए गए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सके।
ये 100 बसें दिल्ली के 25 से ज्यादा रूट्स पर चलेंगी और प्रमुख मेट्रो स्टेशनों सहित जरूरी ठिकानों पर रुकेंगी। इससे छात्रों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और सफर आसान हो जाएगा। मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में इन बसों की संख्या और बढ़ाई जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्रों को फायदा मिल सके।
गुरुवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने खुद 100 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर इस सेवा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों के लिए आने वाले समय में मेट्रो पास भी सस्ते करने की योजना बना रही है, जिससे उनका सफर और सुविधाजनक होगा। अभी यह सेवा दिल्ली यूनिवर्सिटी के 67 कॉलेजों और दूसरे शैक्षणिक संस्थानों को कवर करेगी।
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इस पहल का स्वागत किया है। अपने ऑफिशियल X (ट्विटर) हैंडल पर DU ने लिखा कि यह कदम छात्रों के लिए बेहद फायदेमंद है और इससे सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा। हजारों छात्र-छात्राओं को इस सेवा से सीधा लाभ मिलेगा।
कुल मिलाकर, डीयू के छात्रों के लिए यह बस सेवा न केवल आरामदायक और सुरक्षित सफर का अनुभव देगी बल्कि पर्यावरण के लिए भी बेहतर कदम साबित होगी।