Logo

PBKS vs MI Qualifier-2: श्रेयस का तूफान, पंजाब की उड़ान: MI को रौंद फाइनल में पहुंची PBKS

पंजाब किंग्स ने क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में एंट्री कर ली है। श्रेयस अय्यर ने 87 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

👤 Saurabh 02 Jun 2025 01:49 AM

PBKS vs MI Qualifier-2: आईपीएल 2025 का क्वालीफायर-2 मुकाबला रविवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया, जिसमें पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बना ली। इस जीत के हीरो रहे कप्तान श्रेयस अय्यर, जिन्होंने 41 गेंदों पर नाबाद 87 रनों की विस्फोटक और प्रेरणादायक पारी खेली।

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 203 रन बनाए। टीम के लिए सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने 44-44 रनों की अहम पारियां खेलीं। जॉनी बेयरस्टो ने तेज 38 रन बनाए, जबकि अंत में नमन धीर की 18 गेंदों पर 37 रनों की पारी ने स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। पंजाब की ओर से चहल, विशंक विजयकुमार और काइल जैमीसन को 1-1 सफलता मिली।

पंजाब की जवाबी पारी:

204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत तेज रही। जॉश इंगलिस ने 21 गेंदों पर 38 रन बनाए, जिनमें एक ओवर में बुमराह के खिलाफ 20 रन शामिल रहे। इसके बाद नेहल वढेरा (29 गेंदों में 48 रन) और कप्तान अय्यर ने मिलकर 7.5 ओवर में 84 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती दी।

श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी में 8 छक्के लगाए और एक ओवर शेष रहते टीम को जीत दिला दी। अय्यर की कप्तानी पारी ने पंजाब को 2014 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचाया, और IPL के 18वें सीज़न में अब निश्चित है कि एक नया चैंपियन मिलेगा।

अब आगे क्या?

पंजाब किंग्स अब 3 जून को फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ेगी। RCB ने क्वालिफायर-1 जीतकर पहले ही फाइनल में जगह बना ली थी। इस बार आईपीएल को एक नया विजेता मिलेगा — क्या पंजाब इतिहास रचेगा या आरसीबी अपना पहला खिताब जीतेगी, इसका फैसला मंगलवार को होगा।