Logo

खिलाड़ियों के विद्रोह के आगे झुका BCB, नजमुल इस्लाम को पद से हटाया

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन नजमुल इस्लाम को उनके पद से हटा दिया है। यह फैसला नेशनल टीम के सीनियर खिलाड़ियों के विरोध और बढ़ते सार्वजनिक दबाव के बाद लिया गया।

👤 Saurabh 15 Jan 2026 08:10 PM

पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश क्रिकेट लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। कभी भारत के साथ T20 वर्ल्ड कप को लेकर तनातनी, तो कभी बोर्ड के भीतर उठता विवाद इन सबके बीच अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को बड़ा और सख्त फैसला लेना पड़ा है।

गुरुवार को हालात उस समय निर्णायक मोड़ पर पहुंच गए जब नेशनल टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने BCB की फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन नजमुल इस्लाम के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया। खिलाड़ियों के तीखे विरोध, क्रिकेट जगत की नाराजगी और बढ़ते सार्वजनिक दबाव के चलते आखिरकार बोर्ड को झुकना पड़ा।

जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने एक वरिष्ठ अधिकारी एम. नजमुल इस्लाम को उनके पद से हटा दिया है। वह BCB की फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन थे। यह फैसला उस समय लिया गया जब खिलाड़ियों और क्रिकेट जगत में उनके बयानों को लेकर भारी नाराजगी देखने को मिली।

विवादित बयानों से बढ़ा मामला

हाल के दिनों में नजमुल इस्लाम ने कई ऐसे बयान दिए, जिनसे विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को “भारत का एजेंट” तक कह दिया। इस बयान की देशभर में आलोचना हुई। खिलाड़ियों और क्रिकेट संगठनों ने इसे अपमानजनक और गैर-जिम्मेदाराना बताया।

खिलाड़ियों के बहिष्कार की चेतावनी

नजमुल के बयानों से नाराज होकर क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश (CWAB) ने बड़ा कदम उठाया। संगठन ने देशभर में घरेलू क्रिकेट मैचों के बहिष्कार की घोषणा कर दी। इसके बाद हालात और गंभीर हो गए और बोर्ड पर दबाव बढ़ गया।

आपात बैठक में लिया गया फैसला

स्थिति को संभालने के लिए BCB ने एक आपातकालीन ऑनलाइन बैठक बुलाई। बैठक के बाद बोर्ड ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि संगठन के हित में नजमुल इस्लाम को उनके पद से तुरंत हटाया जा रहा है। BCB अध्यक्ष ने साफ किया कि यह फैसला संविधान के अनुच्छेद 31 के तहत लिया गया है।

फिलहाल अध्यक्ष संभालेंगे जिम्मेदारी

BCB ने यह भी बताया कि अगली सूचना तक फाइनेंस कमेटी की जिम्मेदारी खुद बोर्ड अध्यक्ष संभालेंगे। बोर्ड का कहना है कि इस फैसले का मकसद बोर्ड के कामकाज को सुचारू रूप से चलाना है।

T20 वर्ल्ड कप को लेकर भी दिया था बयान

नजमुल इस्लाम ने T20 वर्ल्ड कप को लेकर भी विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि अगर बांग्लादेश टीम वर्ल्ड कप नहीं खेलती, तो बोर्ड को न कोई फायदा होगा और न नुकसान। इसके अलावा उन्होंने खिलाड़ियों को मुआवजा देने के सवाल पर भी गुस्से में जवाब दिया, जिससे खिलाड़ियों की नाराजगी और बढ़ गई।

भारत दौरे और ICC से बातचीत

बांग्लादेश टीम भारत दौरे से इनकार कर रही है। वजह सुरक्षा चिंताएं बताई जा रही हैं। वहीं, BCB अभी भी ICC से बातचीत कर रहा है ताकि मैचों के आयोजन को लेकर कोई हल निकाला जा सके।

खिलाड़ियों पर बढ़ता मानसिक दबाव

बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कहा है कि मौजूदा हालात में खिलाड़ी काफी तनाव में हैं। उन्होंने सभी से समझदारी और व्यावहारिक सोच अपनाने की अपील की है।

बोर्ड ने खिलाड़ियों को दी अहमियत

अंत में BCB ने साफ किया कि खिलाड़ियों के सम्मान और हित उसके लिए सबसे ऊपर हैं और बोर्ड सभी खिलाड़ियों की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।