Logo

हसीन जहां एक बार फिर विवादों में, पड़ोसी ने लगाए हमले और साजिश के गंभीर आरोप

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की अलग रह रही पत्नी हसीन जहां एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार मामला पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सूरी शहर का है, जहां उनकी पड़ोसी दलिया खातून ने उनके खिलाफ पुलिस में गंभीर आरोपों के तहत शिकायत दर्ज करवाई है.

👤 Golu Dwivedi 18 Jul 2025 05:29 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की अलग रह रही पत्नी हसीन जहां एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार मामला पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सूरी शहर का है, जहां उनकी पड़ोसी दलिया खातून ने उनके खिलाफ पुलिस में गंभीर आरोपों के तहत शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में हमले, आपराधिक साजिश और हत्या की कोशिश जैसे संगीन आरोप शामिल हैं.

सोशल मीडिया पर इस मामले से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पूरी घटना कैद होने का दावा किया जा रहा है. हालांकि NDTV इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर पाया है. बताया जा रहा है कि यह विवाद एक ज़मीन को लेकर है, जिस पर हसीन जहां निर्माण करवा रही थीं। यह ज़मीन उनकी बेटी अरशी के नाम पर रजिस्टर्ड है, लेकिन पड़ोसी का दावा है कि यह विवादित है.

पड़ोसी ने लगाए गंभीर आरोप

दलिया खातून ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि हसीन जहां ने जान से मारने की कोशिश की और पूरे घटनाक्रम में एक गहरी साजिश शामिल है. वहीं दूसरी ओर, हसीन जहां का कहना है कि उन्होंने पहले ही दलिया के खिलाफ शिकायत दी थी और अब उन्हें झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है. यह कोई पहली बार नहीं है जब हसीन जहां विवादों में घिरी हैं. इससे पहले भी उन्होंने अपने पूर्व पति मोहम्मद शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. शमी ने मुझे बदनाम करने और मुझे नीचा दिखाने के लिए अपराधियों को हायर किया.

इंस्टाग्राम पर फूटा गुस्सा

हसीन ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट में शमी को 'चरित्रहीन, लालची और ओछी सोच वाला" बताया. उन्होंने लिखा कि मेरी आखिरी सांस तक हमारा रिश्ता मजबूत रहेगा, इंशाअल्लाह. अब ये तुम्हें तय करना है कि वो रिश्ता कैसा होगा. 7 साल से हम कोर्ट में लड़ रहे हैं, तुमने क्या पाया? एक चरित्रहीन, लालची और घटिया सोच वाले व्यक्ति ने अपना ही घर तबाह कर लिया.

तुमने पुरुषवादी समाज का फायदा उठाया, और असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर मुझे गलत साबित किया. अब मैं कानून की मदद लूंगी, अपने सारे हक का दावा करूंगी और इंशाअल्लाह खुश रहूंगी. अब तुम सोचो कि कौन सा सहारा ज़्यादा मजबूत है, सामाजिक या कानूनी?… जिस दिन तुम्हारा बुरा वक्त शुरू होगा, ये ही लोग तुम्हारी ज़िंदगी को नर्क बना देंगे, इंशाअल्लाह। भरोसा रखो इस बात पर.

हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

हाल ही में कलकत्ता हाई कोर्ट ने शमी को आदेश दिया है कि वह हसीन जहां और उनकी बेटी आयरा को ₹4 लाख प्रति माह गुज़ारे के रूप में दें. दोनों की शादी 2014 में हुई थी, लेकिन 2018 में घरेलू हिंसा के आरोपों के बाद तलाक की प्रक्रिया शुरू हुई. जहां हसीन जहां लगातार सोशल मीडिया और कोर्ट के माध्यम से बयान दे रही हैं, वहीं मोहम्मद शमी ने इस पूरे मामले में चुप्पी साध रखी है। उन्होंने अब तक इस पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है.