Logo

RCB ने चला दिया मास्टरस्ट्रोक! IPL 2026 ऑक्शन के बाद बनी सबसे खतरनाक टीम, देखें पूरा स्क्वॉड

IPL 2025 की ट्रॉफी जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2026 मिनी ऑक्शन में बड़ा दांव खेला है. वेंकटेश अय्यर की एंट्री और विराट कोहली की अगुवाई में क्या RCB लगातार दूसरा खिताब जीत पाएगी? जानिए पूरी टीम और रणनीति.

👤 Samachaar Desk 17 Dec 2025 02:27 PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए 16 दिसंबर 2025 को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया. इस ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 16 करोड़ 40 लाख रुपये के पर्स के साथ उतरी थी. टीम के पास कुल 8 स्लॉट खाली थे, क्योंकि रिटेंशन प्रक्रिया के जरिए फ्रेंचाइजी पहले ही 17 खिलाड़ियों को बरकरार रख चुकी थी. इन रिटेन खिलाड़ियों में विराट कोहली जैसे दिग्गज नाम भी शामिल थे.

ऑक्शन में RCB की रणनीति

RCB ने इस बार ऑक्शन में संतुलित रणनीति अपनाई. टीम का फोकस ऑलराउंडर और गेंदबाजी यूनिट को मजबूत करने पर साफ नजर आया. सबसे बड़ी बोली RCB ने वेंकटेश अय्यर पर लगाई, जिन्हें 7 करोड़ रुपये में खरीदा गया. कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा रिलीज किए गए वेंकटेश इस ऑक्शन में आरसीबी की सबसे महंगी खरीद साबित हुए. वे फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और मिडिल ऑर्डर में टीम को मजबूती दे सकते हैं.

8 खिलाड़ियों की एंट्री, टीम हुई पूरी

RCB ने इस मिनी ऑक्शन में 2 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 8 नए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा. इनमें मंगेश यादव (5.20 करोड़), जैकब डफी (2 करोड़), जॉर्डन कॉक्स (75 लाख), सात्विक देसवाल, विकी ओस्टवाल, कनिष्क चौहान और विहान मल्होत्रा जैसे युवा नाम शामिल हैं. इन जोड़ के बाद RCB की टीम में अब कुल 25 खिलाड़ी हो गए हैं, जिनमें 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. खास बात यह रही कि ऑक्शन के बाद भी RCB के पर्स में 2.5 करोड़ रुपये शेष बचे हुए हैं.

IPL 2026 के लिए RCB की फुल स्क्वॉड

IPL 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी रजत पाटीदार करेंगे. टीम में विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, फिल साल्ट, जीतेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड जैसे अनुभवी और विस्फोटक खिलाड़ी मौजूद हैं. गेंदबाजी विभाग में जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा और सुयश शर्मा जैसे नाम RCB को संतुलित बनाते हैं. वहीं, नए शामिल हुए वेंकटेश अय्यर और मंगेश यादव टीम की ऑलराउंड ताकत को और बढ़ाते हैं.

ट्रेडिंग से दूरी, कोर टीम पर भरोसा

IPL 2026 के लिए RCB ने किसी भी खिलाड़ी को ट्रेड के जरिए शामिल नहीं किया. फ्रेंचाइजी ने अपनी 2025 सीजन की कोर टीम पर भरोसा जताते हुए उसे बरकरार रखा है. टीम मैनेजमेंट का मानना है कि पिछले सीजन की गलतियों से सीख लेकर इस बार संतुलित स्क्वॉड के साथ मैदान में उतरना RCB को खिताब की रेस में मजबूत दावेदार बना सकता है.