Logo

रोहित-कोहली की जोड़ी ने दिलाई भारत को शानदार जीत, शुभमन गिल ने दर्ज की पहली कप्तानी जीत

Ind vs Aus: भारत ने सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया. रोहित शर्मा ने 121 रनों की नाबाद पारी खेली और विराट कोहली ने 74 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.

👤 Samachaar Desk 25 Oct 2025 04:23 PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो रहे टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा, जिन्होंने 121 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत की मंज़िल तक पहुंचाया. वहीं, विराट कोहली ने भी 74 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि भारत ने यह मुकाबला जीत लिया, लेकिन तीन मैचों की सीरीज़ 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के नाम रही.

भारतीय गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन

मैच की शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया. कंगारू टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 236 रनों पर सिमट गई. भारत के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके. यह हर्षित के वनडे करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा. उनकी धारदार गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की एक न चली.

रोहित-कोहली की जबरदस्त साझेदारी

236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शुरुआत में शुभमन गिल (24 रन) का विकेट जल्दी गंवा दिया. लेकिन उसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी संभाल ली. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 168 रनों की नाबाद साझेदारी की और भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया.

रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 121 रन बनाए, जो उनका वनडे करियर का 33वां शतक और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 50वां शतक था. वहीं कोहली ने भी 74 रनों की नाबाद पारी खेली. यह वनडे क्रिकेट में रोहित और कोहली की 19वीं शतकीय साझेदारी रही — जो बताती है कि यह जोड़ी आज भी भारत की सबसे भरोसेमंद जोड़ी है.

शुभमन गिल को मिली बतौर कप्तान पहली जीत

यह मुकाबला कप्तान शुभमन गिल के लिए भी खास रहा. बतौर वनडे कप्तान यह उनकी पहली जीत थी. ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत में भारत ने पहले दो मैच गंवाए थे पहला 7 विकेट से और दूसरा 2 विकेट से. लेकिन तीसरे मुकाबले में गिल की कप्तानी में टीम ने शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को मात दी.

सिडनी वनडे भारत के लिए कई मायनों में यादगार रहा रोहित शर्मा के शतक, कोहली की क्लासिक पारी, हर्षित राणा के चार विकेट, और गिल की कप्तानी में पहली जीत ने इसे खास बना दिया. यह मैच साबित करता है कि अनुभव और युवा जोश का मेल भारत को किसी भी परिस्थिति में जीत दिला सकता है.