ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपने शानदार बल्लेबाज़ी से सबका दिल जीत लिया. 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने शानदार शतक जड़ा और टीम इंडिया को जीत की राह पर ला खड़ा किया. इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए.
यह वनडे में रोहित शर्मा का 33वां शतक था और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 50वां शतक. यानी रोहित अब उन गिने-चुने बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं जिनके नाम तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में शतक दर्ज हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह रोहित शर्मा का 9वां वनडे शतक है. इसी के साथ उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. सचिन और रोहित दोनों के नाम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9-9 शतक दर्ज हैं. इस खास उपलब्धि के साथ रोहित ने एक बार फिर साबित किया कि क्यों उन्हें ‘हिटमैन’ कहा जाता है.
सिडनी में 105 गेंदों पर खेली गई अपनी शतक वाली पारी के बाद रोहित शर्मा अब दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में कम से कम 5 या उससे ज्यादा शतक लगाए हैं.
टेस्ट: 12 शतक
वनडे: 33 शतक
टी20 इंटरनेशनल: 5 शतक
यह आंकड़ा बताता है कि रोहित सिर्फ सीमित ओवरों में नहीं, बल्कि हर फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाज हैं.
ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता, लेकिन रोहित शर्मा के लिए ये मानो खेल जैसा है. सिडनी में यह उनका छठा वनडे शतक था. अब वे ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज़्यादा वनडे शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 33 पारियों में किया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली और कुमार संगाकारा के नाम था, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 5-5 शतक लगाए थे.
विराट कोहली – 10 (श्रीलंका के खिलाफ)
विराट कोहली – 9 (वेस्टइंडीज के खिलाफ)
सचिन तेंदुलकर – 9 (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ)
रोहित शर्मा – 9 (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ)
रोहित शर्मा की यह पारी सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक अध्याय थी. उन्होंने साबित कर दिया कि जब बात बड़ी टीमों की हो, तो हिटमैन से बड़ा कोई नहीं!