Logo

एशिया कप ट्रॉफी विवाद, टीम इंडिया को कब मिलेगा इनाम? BCCI ने ICC से की सख्त मांग!

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल में जीत के बाद भी टीम इंडिया ट्रॉफी नहीं ले पाई है. BCCI ने ACC चेयरमैन मोहसिन नकवी की चुप्पी के बाद ICC से तुरंत दखल देने की मांग कर दी है.

👤 Samachaar Desk 21 Oct 2025 04:13 PM

एशिया कप 2025 के बाद से क्रिकेट फैंस के बीच ट्रॉफी विवाद गर्म बना हुआ है. भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर जीत दर्ज की थी, लेकिन ट्रॉफी लेने का मामला सुर्खियों में आ गया. एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नकवी के साथ हुई अनबन के कारण टीम इंडिया अब तक अपनी ट्रॉफी हाथ में नहीं ले पाई है.

बीसीसीआई (BCCI) ने साफ कर दिया है कि या तो ट्रॉफी भारतीय टीम को तुरंत दी जाए, या फिर ICC की आने वाली बैठक में इस मुद्दे को उठाया जाएगा. बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने पिछले सप्ताह ACC को पत्र भेजा था, लेकिन नकवी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.

ट्रॉफी अभी दुबई में है

एशिया कप ट्रॉफी फिलहाल दुबई में एशियाई क्रिकेट काउंसिल के ऑफिस में रखी हुई है. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने मीडिया को बताया कि बोर्ड कानून के तहत कदम बढ़ा रहा है और टीम इंडिया को ट्रॉफी दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

विवाद कैसे शुरू हुआ

मामला तब शुरू हुआ जब फाइनल के बाद भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से मना कर दिया. कुछ देर बाद नकवी ट्रॉफी लेकर वहां से चले गए. इस पर BCCI ने आपत्ति जताई और कहा कि ट्रॉफी एशियाई क्रिकेट काउंसिल की संपत्ति है, इसलिए नकवी का इसे व्यक्तिगत तौर पर ले जाना गलत था.

30 सितंबर को हुई ACC की बैठक में BCCI के उपाध्यक्ष और भारत के प्रतिनिधि राजीव शुक्ला ने यह भी कहा कि नकवी को मैदान से ट्रॉफी बाहर ले जाने का कोई अधिकार नहीं था. हालांकि, ACC बोर्ड के सामने माफी मांगने के बाद भी उन्होंने टीम इंडिया को ट्रॉफी देने से इंकार कर दिया. नकवी ने कहा कि टीम इंडिया को ट्रॉफी लेने के लिए दुबई स्थित ACC ऑफिस आना होगा.

BCCI का अगला कदम

बीसीसीआई अब ICC से दखल कराने की तैयारी में है. बोर्ड का मानना है कि ट्रॉफी भारत की है और इसे टीम इंडिया तक पहुंचाना प्राथमिकता होनी चाहिए. आने वाली बैठक में यह मुद्दा उठाया जाएगा और उम्मीद है कि जल्द ही टीम इंडिया अपनी जीत का इनाम हाथ में ले पाएगी.

क्रिकेट फैंस इस विवाद पर नज़र बनाए हुए हैं और हर कोई जानना चाहता है कि आखिरकार ट्रॉफी टीम इंडिया के हाथ कब पहुंचेगी.