Travel Tips: सर्दियों में बर्फ से ढकी वादियों का नजारा बहुत आकर्षक होता है. मनाली, शिमला, औली, मसूरी, गुलमर्ग जैसी जगहों पर बर्फबारी का आनंद लेने के लिए लोग अक्सर जाते हैं. लेकिन अचानक हुई भारी बर्फबारी कई बार मुसीबत भी बन सकती है. सड़कें ब्लॉक हो सकती हैं, गाड़ियां फंस सकती हैं और तापमान जीरो से नीचे चला सकता है. ऐसे में सावधानी और तैयारी बेहद जरूरी है.
स्नो फॉल वाले क्षेत्रों में ट्रिप प्लान करने से पहले मौसम अपडेट पर ध्यान दें. कई बार हल्की बर्फबारी का अनुमान लगाया जाता है, लेकिन पहाड़ों पर पहुंचते-पहुंचते भारी बर्फ गिर सकती है. मौसम ऐप में हर घंटे का अपडेट देखें. इसके अलावा लोकल पुलिस या टूरिस्ट हेल्पलाइन से रास्तों की जानकारी लेना भी मददगार होता है. अगर ऑरेंज या रेड अलर्ट है तो ट्रिप को पोस्टपोन करना ही बेहतर रहेगा.
बर्फबारी में गाड़ी फंस जाना आम समस्या है. ट्रैवल से पहले इन बातों का ध्यान रखें:
टायरों की ग्रिप अच्छी हो बर्फ फिसलन रोकने वाली snow chains साथ रखें फ्यूल टैंक पूरा भरवाकर निकलें कार में पावर बैंक, टॉर्च, रस्सी और बेसिक टूल किट रखें
पहाड़ों का तापमान अचानक गिर सकता है. इसलिए जरूरत से ज्यादा गर्म कपड़े और विंटर गियर लें:
वॉटरप्रूफ जैकेट और बूट्स थर्मल इनर, गर्म मोज़े, टोपी, दस्ताने हैंड वॉर्मर और नेक वॉर्मर
स्नो फॉल के दौरान कई जगह मोबाइल सिग्नल कमजोर हो जाते हैं और बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है. इसके लिए:
दो पावर बैंक रखें होटल, कैब ड्राइवर और लोकल नंबर पहले से लिख लें गूगल मैप का ऑफलाइन मैप डाउनलोड करें
ठंड में छोटी बीमारी भी बड़ी परेशानी बन सकती है। इसलिए अपनी हेल्थ किट में रखें:
थर्मामीटर, बुखार, सर्दी-खांसी और दर्द की दवाइयाँ ORS छोटा फर्स्ट-एड किट
स्नो डेस्टिनेशन में last-minute booking महंगी और रिस्की हो सकती है. इसलिए:
होटल की लोकेशन ऐसी चुनें जहां सड़क आसानी से साफ रहती हो ट्रिप से पहले होटल और कैब बुक कर लें ऐसे कैब ड्राइवर चुनें जिन्हें पहाड़ी रास्तों का अनुभव हो
सर्दियों में पहाड़ों की ट्रिप का आनंद लेने के लिए सही तैयारी और सावधानी बहुत जरूरी है. मौसम का ध्यान रखें, गाड़ी और हेल्थ किट तैयार रखें और होटल-कैब पहले से बुक कर लें. ऐसा करने से आपकी ट्रिप सुरक्षित और मजेदार होगी.