Logo

Sawan 2025 : हर हर महादेव! सावन के पहले सोमवार को अपने दोस्तों और घरवालों को ऐसे करें विश

Sawan 2025 : शिवभक्ति की आस्था, जलाभिषेक की तैयारी और हर दिल में ‘हर हर महादेव’ की गूंज- सावन की शुरुआत एक पावन रहस्य की तरह होती है. कहते हैं, इस दिन अगर श्रद्धा से मांगी जाए कोई मुराद, तो भोलेनाथ खुद उसका जवाब बन जाते हैं. आज के दिन अपने चाहने वालों को ऐसे दे बधाई.

👤 Samachaar Desk 14 Jul 2025 08:14 AM

Sawan 2025 : सावन का महीना केवल मौसम नहीं, बल्कि आध्यात्मिक ऊर्जा से भरा एक पर्व होता है. यह वो समय होता है जब चारों ओर हरियाली और आस्था दोनों का संगम दिखाई देता है. इस महीने का हर सोमवार भगवान शिव की भक्ति में समर्पित होता है, लेकिन पहला सोमवार कुछ खास होता है. शिवभक्त इस दिन उपवास रखते हैं, जलाभिषेक करते हैं और मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़ पड़ते हैं.

आस्था, शुद्धता और शुभकामनाओं का मिलन

पहले सोमवार को केवल पूजा ही नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि और संयम का भी प्रतीक माना जाता है. इस शुभ अवसर पर अपने चाहने वालों को सुंदर और शिवमय शुभकामनाएं भेजना एक सुंदर परंपरा बन चुकी है. आप इन कोट्स और स्टेटस के माध्यम से न सिर्फ अपने रिश्तों में भक्ति का रंग भर सकते हैं, बल्कि सावन की शुरुआत को भी खास बना सकते हैं.

भेजिए भक्ति से भरे ये शिव संदेश:

1. "भोलेनाथ का आशीर्वाद हमेशा आप पर बना रहे, सावन के पहले सोमवार की तरह जीवन में हर दिन खास बनता रहे."

2. "सावन का पहला सोमवार लाए आपकी जिंदगी में खुशियों की बहार, बोलो हर हर महादेव."

3. "शिव की भक्ति से मन को मिले शांति, तन को मिले रोगों से मुक्ति, सावन का ये सोमवार हर ले दुःख सारे."

4. "जीवन में मिले भोलेनाथ की कृपा, उनकी भक्ति जीवन में लाए सफलता."

5. "भोलेनाथ का नाम हर दिल में बसा रहे, ओम नमः शिवाय का जाप करते रहें."

6. "शिव के चरणों में हर मन रमा रहे, सावन का सोमवार सबके लिए शुभ बना रहे."

7. "शिव शंकर की छाया आपके और आपके परिवार पर बनी रहे, सावन का पहला सोमवार लाए उन्नति."

8. "जो सच्चे मन से बेलपत्र और जल अर्पित करे, उस पर भोले की अपार कृपा हो."

9. "सावन का पहला सोमवार लाए नई उम्मीदें, हर मनोकामना हो पूरी, बोले बम बम भोले."

10. "शिव शंकर की भक्ति में लीन हो जाएं, हर सोमवार को पर्व की तरह मनाएं."

11. "सावन का पहला सोमवार लाया है खुशियों की सौगात, बाबा सभी के दुख हरें और आशीर्वाद से भर दें जीवन."

12. "शिव का व्रत और भक्ति, जीवन में लाए समृद्धि, सावन का सोमवार बने हर किसी के लिए वरदान."

13. "पवित्र भाव से करें पूजा, चढ़ाएं गंगा जल और धतूरा, सावन का हर सोमवार बन जाए उत्सव."

14. "शिवजी की कृपा से जिंदगी में रहे संतुलन और सुख, हर सोमवार आपकी झोली खुशियों से भर दे."