सर्दियों के मौसम में फूलगोभी सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली सब्जियों में से एक है. खेत में खुली मिट्टी और नमी के कारण इसमें कीड़े, मिट्टी के कण और छोटे अंडे जमा हो जाते हैं. अगर इन्हें सही तरीके से साफ न किया जाए तो पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे गैस, संक्रमण या फूड पॉइजनिंग हो सकती हैं. इसलिए फूलगोभी को पकाने से पहले अच्छे से धोना और कीड़े निकालना बहुत जरूरी है.
फूलगोभी में छिपे कीड़े निकालने का सबसे पुराना और असरदार तरीका है नमक वाला पानी. एक बाउल में गुनगुना पानी लें और उसमें नमक मिलाएं. फूलगोभी को छोटे टुकड़ों में काटकर इसमें 10-15 मिनट के लिए भिगो दें. इस दौरान कीड़े अपने आप बाहर निकल जाएंगे. इसके बाद फूलगोभी को साफ पानी से धोकर पका लें.
सिरका और नींबू का एसिडिक तत्व कीड़ों को मारने और गंदगी साफ करने में मदद करता है. इसके लिए एक बाउल में पानी लें और उसमें 2 चम्मच सिरका या नींबू का रस डालें. अब फूलगोभी के टुकड़े 10 मिनट के लिए इसमें भिगो दें. इससे सब्जी पूरी तरह साफ हो जाएगी और कीड़े खत्म हो जाएंगे.
हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो न केवल कीड़े निकालते हैं बल्कि फूलगोभी की धूल और गंदगी भी साफ करते हैं. इसके लिए एक बर्तन में पानी गर्म करें और उसमें आधा चम्मच हल्दी डालें. फूलगोभी को 7-8 मिनट के लिए इस पानी में डालें.इसके बाद सब्जी को साफ पानी से धोकर पका लें.
बेकिंग सोडा भी फूलगोभी से कीड़े और कीटाणु निकालने का असरदार तरीका है. एक बड़े बर्तन में पानी लें और उसमें बेकिंग सोडा मिलाएं। इस पानी में फूलगोभी को 10 मिनट के लिए भिगो दें. इसके बाद फूलगोभी को साफ पानी से धो लें. बेकिंग सोडा अल्कलाइन होता है और यह कीड़े को बाहर निकालने और कीटाणुओं को खत्म करने में मदद करता है.
फूलगोभी को ऊपर से धोकर खाना सेहत के लिए जोखिम भरा हो सकता है. नमक, नींबू या सिरका, हल्दी और बेकिंग सोडा जैसे सरल घरेलू तरीके इस्तेमाल करके आप फूलगोभी में छिपे कीड़ों और गंदगी को आसानी से निकाल सकते हैं. इन तरीकों से आपकी सब्जी सुरक्षित और स्वादिष्ट बन जाएगी.