Logo

नए साल पर घूमने जा रहे हैं? ये बड़ी गलतियां आपकी पूरी ट्रिप बर्बाद कर सकती हैं!

नए साल की ट्रिप को सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए एडवांस बुकिंग, मौसम के अनुसार जगह चुनना, होटल रिव्यू देखना, बजट तय करना और जरूरी सामान साथ रखना बेहद जरूरी है.

👤 Samachaar Desk 05 Dec 2025 03:35 PM

नया साल आते ही लोग कुछ नया करने, खुद को तरोताजा करने और परिवार–दोस्तों के साथ समय बिताने का प्लान बनाने लगते हैं. सालभर की भागदौड़ और तनाव के बाद छोटी-सी ट्रिप मन को शांत करने का अच्छा मौका देती है. 2–3 दिन की ऐसी यात्राएं ठंडे पहाड़ों, बर्फ से ढकी जगहों या फिर हरियाली वाले प्राकृतिक स्थलों पर की जाती हैं. लेकिन एक अच्छी और बिना परेशानी वाली ट्रिप के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

एडवांस बुकिंग करें

न्यू ईयर के समय ट्रेनों, फ्लाइट्स और होटलों में भारी भीड़ रहती है. ऐसे में अगर पहले से बुकिंग न की जाए, तो या तो जगह नहीं मिलती या काफी महंगा पड़ जाता है. जगह तय करने के बाद 2–3 हफ्ते पहले टिकट और होटल बुक कर लें. इससे अंतिम समय पर भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी और आराम से उचित कीमत पर सब मिल जाएगा.

मौसम के अनुसार जगह चुनें

सर्दियों में हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर में सबसे ज्यादा भीड़ रहती है. अगर ठंड जल्दी लगती है या सर्दी–जुकाम की समस्या रहती है, तो बहुत ठंडे इलाकों से बचें. भीड़ से दूर शांत जगह चाहते हैं तो कम फेमस लेकिन खूबसूरत स्थान चुनें.

होटल और लोकेशन के रिव्यू जरूर देखें

ऑनलाइन फोटो देखकर कई लोग गलत होटल बुक कर लेते हैं. बुकिंग से पहले रिव्यू, रेटिंग और यूजर कमेंट अवश्य पढ़ें. इससे साफ-सफाई, सुरक्षा, स्टाफ और आसपास की सुविधाओं का पता चलता है.

यात्रा के दौरान अनुशासन बनाए रखें

किसी भी नई जगह पर घूमने जाएं तो स्थानीय नियमों और संस्कृति का सम्मान जरूरी है. वहां की साफ-सफाई का ध्यान रखें. स्थानीय लोगों से बहस न करें और उनके प्रति विनम्र रहें. जिम्मेदार टूरिस्ट बनें ताकि आपका अनुभव अच्छा रहे.

बजट सही तरह से प्लान करें

ट्रिप का पूरा मजा तभी आता है जब खर्च कंट्रोल में रहे. होटल, ट्रांसपोर्ट, खाने, टिकट, शॉपिंग और इमरजेंसी फंड का अनुमान पहले ही बना लें. बजट प्लान होने से अनावश्यक खर्च नहीं होते और मन शांत रहता है.

जरूरी सामान साथ रखें

गंतव्य के मौसम को समझकर सामान पैक करें. गर्म कपड़े, दवाइयां (उल्टी, दस्त, सिरदर्द, बॉडी पेन), टॉर्च और पावर बैंक रखें. अपने नियमित उपयोग की दवाएं साथ रखना न भूलें. थोड़े अतिरिक्त नकद पैसे रखें क्योंकि कई जगह ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा नहीं होती.