Meditation Tips From Sadhguru : हमारी दिनचर्या चाहे कितनी भी व्यवस्थित क्यों न हो, तनाव, चिंता और बेचैनी कई बार हमारे मन में हलचल मचा देती है. ऑफिस की डेडलाइन्स हों या परीक्षा के रिजल्ट का दबाव- इन सबके बीच मन को स्थिर रखना किसी चुनौती से कम नहीं होता. अगर आपको भी लगता है कि ध्यान केंद्रित नहीं हो पाता, हर काम में मन भटकता है और स्ट्रेस पीछा नहीं छोड़ता, तो अब वक्त है खुद को थोड़ा वक्त देने का. सद्गुरु के बताए कुछ आसान मेडिटेशन टिप्स आपकी मानसिक शांति की राह आसान बना सकते हैं.
सद्गुरु के अनुसार, मेडिटेशन कोई एक बार किया जाने वाला अभ्यास नहीं, बल्कि एक लाइफस्टाइल होनी चाहिए. रोजाना सिर्फ 10 से 20 मिनट ध्यान को देने से आपका मन स्थिर होने लगेगा और मानसिक स्पष्टता बढ़ेगी.
ध्यान के लिए ऐसी जगह चुनें जहां शांति हो और कोई डिस्टर्ब न करे. सुबह का समय सबसे उपयुक्त होता है क्योंकि इस समय वातावरण और मन दोनों ही शांत रहते हैं.
सद्गुरु द्वारा बनाई गई ईशा क्रिया एक आसान लेकिन असरदार ध्यान तकनीक है. इसमें आप आंखें बंद करके गहरी सांस लेते हैं और मन ही मन दोहराते हैं – "मैं शरीर नहीं हूं, मैं मन नहीं हूं". इस क्रिया का मकसद है कि आप खुद से जुड़ें, अपने भीतर की शांति और स्थिरता को महसूस करें.
गहरी सांस लें, धीरे-धीरे छोड़ें और अपने श्वास की गिनती करें. सद्गुरु के अनुसार ये प्रक्रिया मन को शांत करने में बेहद कारगर है और तनाव को कम करती है.
ध्यान करते समय अपने विचारों को आने-जाने दें, लेकिन उनसे जुड़ें नहीं. पूरी तरह से वर्तमान क्षण में रहने की कोशिश करें.
सद्गुरु कहते हैं कि ध्यान के प्रभाव समय के साथ नजर आते हैं. इसलिए जल्दी परिणाम की अपेक्षा न करें, बल्कि प्रक्रिया में विश्वास रखें और खुद को इसमें डूबने दें.