Logo

कौन जीतेगा जूते की चोरी का मुकाबला? ‘लाफ्टर सेफ 2’ में निया शर्मा और अंकिता लोखंडे की मजेदार तकरार ने बढ़ाया हंसी का डोज!

Nia Sharma And Ankita Lokhande Fight In Laughter Chef 2 : टीवी शो 'लाफ्टर सेफ 2' में हाल ही में निया शर्मा और अंकिता लोखंडे के बीच मजेदार तकरार देखने को मिली. प्रोमो वीडियो में अंकिता निया को डराने की कोशिश करती हैं, जबकि निया उन्हें 'खतरनाक' कहती हैं.

👤 Samachaar Desk 01 Jun 2025 08:56 AM

Nia Sharma And Ankita Lokhande Fight In Laughter Chef 2 : टीवी का फेमस और धमाकेदार रियलिटी शो 'लाफ्टर सेफ 2' लोगों को न सिर्फ स्वादिष्ट पकवानों का मजा देता है, बल्कि सितारों के बीच चलने वाली मस्ती, हंसी और छोटे-छोटे झगड़ों से भी भरपूर मनोरंजन करता है. इस बार शो में दो बड़ी टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा और अंकिता लोखंडे के बीच एक मजेदार झड़प देखने को मिली, जिसने फैंस का ध्यान पूरी तरह खींच लिया है. आइए जानते हैं कि आखिर क्या वजह बनी इस लड़ाई की और किसने किसे क्या जवाब दिया.

हाल ही में लांच हुए 'लाफ्टर सेफ 2' के एक नए प्रोमो में दिखाया गया कि अंकिता लोखंडे निया शर्मा को डराने की पूरी कोशिश कर रही हैं. निया शर्मा उनकी इस हरकत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहती हैं, “यार तुम तो बहुत खतरनाक हो बहन.” ये बात सुनकर शो में मौजूद कश्मीरा शाह अपनी हंसी रोक नहीं पाईं. इसी बीच अंकिता ने भी अपनी मजाकिया अंदाज में आंख दिखाना शुरू कर दिया. निया ने आगे कहा, “तुम तो बहुत लड़ाकू हो बहन,” जिससे माहौल और भी मजेदार हो गया.

इस दौरान रीम शेख ने भी निया का सपोर्ट करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे अंकिता डराने की कोशिश कर रही हैं. अंकिता ने जवाब में मजाकिया अंदाज में कहा कि जो कुछ भी उनके पति ने निया और रीम को दिया था, वो वापस करना होगा. निया ने हंसते हुए कहा कि उन्होंने वो सब छीन लिया है.

'लाफ्टर सेफ 2' में जूते की चोरी का मजेदार खेल

दरअसल, 'लाफ्टर सेफ 2' में कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह की शो के दौरान दोबारा शादी कराई जाती है. इस शादी के बहाने, शो के कई कलाकार लड़कियों के पक्ष में खड़े होकर कृष्णा अभिषेक का जूता चुराने की कोशिश करते हैं. ये एक मजेदार कॉम्पटीशन है, जो लोगों को खूब हंसाता है. इस बार ये देखना दिलचस्प होगा कि जूता किसके हाथ लगता है और कौन किससे हारता है.

क्यों है ये झगड़ा लोगों के लिए खास?

'लाफ्टर सेफ 2' के कंटेस्टेंट्स केवल खाना पकाने की प्रतियोगिता नहीं करते, बल्कि अपने ताजा-तरीने मजाक, चुटकुलों और परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीतते हैं. अंकिता और निया के बीच की ये मस्ती भरी लड़ाई शो में एनर्जी और मनोरंजन का एक नया तड़का लगाती है, जो इसे और भी ज्यादा रोचक बनाती है.