Logo

Miss World 2025 : टॉप 2 में नहीं पहुंच पाईं नंदिनी! मिस वर्ल्ड 2025 का ताज भारत के सिर सजने से चूका

Nandini Gupta : भारत की नंदिनी गुप्ता ने मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन टॉप 2 में जगह नहीं बना पाईं. उन्होंने टॉप मॉडल चैलेंज जीतकर भारत को गौरव दिलाया और रोहित बल की खास ड्रेस में रैंप वॉक किया.

👤 Samachaar Desk 01 Jun 2025 08:15 AM

Nandini Gupta : मिस वर्ल्ड 2025 की चमक-दमक भरी शाम में भले ही भारत को ताज न मिला हो, लेकिन नंदिनी गुप्ता ने मंच पर ऐसा प्रभाव छोड़ा जिसे भुलाना मुश्किल है. हैदराबाद के हिटेक्स एग्जिबिशन सेंटर में हुए इस कार्यक्रम में उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ भारत का प्रतिनिधित्व किया. वे टॉप 8 तक तो पहुंचीं, लेकिन एशिया-ओशिनिया की टॉप 2 में न आ पाने के कारण अंतिम दौर से बाहर हो गईं.

12 सितंबर 2003 को कोटा, राजस्थान में जन्मीं नंदिनी का सफर बहुत ही शानदार रहा है. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की और फिर मुंबई के लाला लाजपत राय कॉलेज से बिजनेस मैनेजमेंट में पढ़ाई की. बचपन से ही उनके दिल में मिस वर्ल्ड बनने का सपना था, जिसे उन्होंने 2023 में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीतकर साकार करने की शुरुआत की.

टॉप मॉडल चैलेंज

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के टॉप मॉडल चैलेंज में नंदिनी ने एशिया-ओशिनिया रीजन की विजेता बनकर भारत का नाम गर्व से ऊंचा किया. इस दौरान उन्होंने दिग्गज डिजाइनर रोहित बल की आखिरी क्रिएशन "कायनात: ए ब्लूम इन द यूनिवर्स" पहनकर रैंप वॉक किया और सभी की निगाहों में छा गईं.

मिस वर्ल्ड 2025 के मंच पर जब नंदिनी ने मुस्कान के साथ तिरंगा उठाया, तो पूरे देश को गर्व का एक्सपीरिएंस हुआ. उन्होंने भले ही ताज न जीता हो, लेकिन उनका कॉन्फिडेंस हर भारतीय के दिल को छू गया.

गंगा को समर्पित ड्रेस बनी चर्चा का विषय

ग्रैंड फिनाले में नंदिनी ने जो गाउन पहना, वो केवल एक पोशाक नहीं बल्कि एक इमोश्न भी था. ये गाउन पवित्र गंगा नदी को समर्पित था और इसकी डिजाइन फैशन डिजाइनर गुयेन टीएन ट्रूयेन ने तैयार की थी। ‘पानी और प्रकाश’ की थीम पर बेस्ड ये ड्रेस गंगा की दिव्यता, पवित्रता और पुनर्जन्म की भावना को दिखाता है.मिस वर्ल्ड 2025 की चमक-दमक भरी शाम में भले ही भारत को ताज न मिला हो, लेकिन नंदिनी गुप्ता ने मंच