आजकल मेकअप महिलाओं की रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। चाहे सुबह ऑफिस जाना हो या शाम की पार्टी, सोशल मीडिया की रील्स हों या डेट नाइट, मेकअप के बिना दिन अधूरा लगता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये सुंदरता बढ़ाने वाले मेकअप प्रोडक्ट्स धीरे-धीरे आपकी त्वचा को किस हद तक नुकसान पहुंचा सकते हैं?
हैवी फाउंडेशन, प्राइमर जैसे प्रोडक्ट्स स्किन के पोर्स को बंद कर देते हैं, जिससे पिंपल्स, व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स की समस्या शुरू हो जाती है।
हर दिन मेकअप करने से स्किन को “सांस” लेने का समय नहीं मिलता। इससे स्किन थकी हुई, बेजान और डल दिखने लगती है।
केमिकल युक्त मेकअप प्रोडक्ट्स जैसे परफ्यूम्स और प्रिज़र्वेटिव्स से एलर्जी, जलन और रैशेज हो सकते हैं।
लगातार मेकअप करने से स्किन की प्राकृतिक नमी चली जाती है, जिससे फाइन लाइंस और रिंकल्स जल्दी दिखने लगते हैं।
एक्सपायर्ड प्रोडक्ट्स या गंदे ब्रश के इस्तेमाल से बैक्टीरियल इंफेक्शन, रैशेज और आंखों में जलन की समस्या हो सकती है।
जब स्किन लगातार मेकअप के नीचे छिपी रहती है, तो उसका नैचुरल ग्लो फीका पड़ने लगता है।
हार्श केमिकल्स और प्रोडक्ट्स से स्किन पर डार्क स्पॉट्स, पिगमेंटेशन और टोन का असंतुलन हो सकता है।