मानसी घोष की जीवनी (Biography in Hindi):
जन्मस्थान: कोलकाता, पश्चिम बंगाल
उम्र: 24 वर्ष (2025 में)
पेशेवर पृष्ठभूमि: मानसी एक प्रशिक्षित गायिका हैं और इससे पहले वह सुपर सिंगर सीज़न 3 की फर्स्ट रनर-अप रह चुकी हैं।
संगीत यात्रा: उन्होंने छोटी उम्र से ही संगीत में रुचि लेना शुरू किया। कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उन्होंने अपनी प्रतिभा को निखारा।
प्रेरणा और लक्ष्य: वह ए.आर. रहमान और सोनू निगम जैसे दिग्गजों के साथ काम करने की इच्छा रखती हैं।
जीत के बाद: जीत के बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने बॉलीवुड के लिए भी कुछ गाने रिकॉर्ड कर लिए हैं और जल्द ही दर्शकों को सुनने को मिलेंगे।
पुरस्कार (Prize Money):
₹15 लाख रुपये नकद
एक ब्रांड न्यू कार
इंडियन आइडल 15 की ट्रॉफी
इंडियन आइडल सीजन 15 – शो की पूरी जानकारी (2024–2025)
शुरुआत और समापन:
शो की शुरुआत: 26 अक्टूबर 2024
ग्रैंड फिनाले: 6 अप्रैल 2025
यह सीजन करीब 5 महीनों तक चला और दर्शकों को कई शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली।
जज पैनल:
श्रेयाघोषाल – प्रसिद्ध गायिका
विशाल ददलानी – म्यूजिक डायरेक्टर और कंपोजर
बादशाह – रैपर और संगीतकार
होस्ट:
आदित्य नारायण – शो के लंबे समय से होस्ट रह चुके हैं और अपनी एनर्जी और ह्यूमर के लिए मशहूर हैं।
टॉप 6 फाइनलिस्ट:
मानसी घोष
शुभजीत चक्रवर्ती
स्नेहा शंकर
मौली (चैतन्य देवधे)
प्रियांशु दत्ता
अनिरुद्ध सुस्वरम
फाइनल में इनसे रहा मुकाबला
फाइनल में तीन बेहतरीन फाइनलिस्ट मानसी घोष, शुभोजीत चक्रवर्ती और स्नेहा शंकर के बीच ट्रॉफी के लिए जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। तीनों ने अपनी आवाज से सभी का दिल जीत लिया, लेकिन विनर मानसी घोष बनीं। इस सीजन को जीतते ही मानसी इमोशनल हो गईं और अपनी फैमिली को स्टेज पर बुलाया। इस दौरान जज ने मानसी की तारीफ करते हुए उन्हें आशीर्वाद भी दिया।