Logo

ट्रम्प के टैरिफ फैसले के बाद भारत ने अमेरिका के लिए डाक सेवाएं 25 अगस्त से रोक दीं

भारत ने 25 अगस्त से अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाएं अस्थायी रूप से रोकने का फैसला किया है। यह कदम अमेरिकी सीमा शुल्क नियमों में बदलाव और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद उठाया गया है।

👤 Saurabh 23 Aug 2025 03:53 PM

भारत के डाक विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए 25 अगस्त से अमेरिका के लिए डाक सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित करने की घोषणा की है। इसका मतलब है कि इस तारीख के बाद से भारत से अमेरिका कोई भी पार्सल या सामान डाक सेवाओं के जरिए नहीं भेजा जा सकेगा। हालांकि पत्र, दस्तावेज और 100 अमेरिकी डॉलर तक के गिफ्ट पैकेट इस नियम से बाहर रहेंगे।

यह फैसला अमेरिका की नई नीतियों की वजह से लिया गया है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर 25% टैरिफ (कर) लगाया है और इसके साथ ही रूस से तेल खरीदने पर अतिरिक्त 25% जुर्माना भी लगा दिया है। यानी भारत से अमेरिका जाने वाले सामान पर अब कुल 50% तक का शुल्क लग सकता है। इसके अलावा, अमेरिका ने एक नया नियम भी लागू किया है, जिसके तहत अब 800 डॉलर तक के सामान पर पहले की तरह छूट नहीं मिलेगी।

डाक विभाग ने अपने बयान में कहा कि 29 अगस्त से अमेरिका जाने वाले सभी पार्सल और सामान नए शुल्क नियमों के दायरे में आएंगे। केवल 100 डॉलर तक की गिफ्ट वस्तुओं पर छूट जारी रहेगी। लेकिन बड़ी समस्या यह है कि अमेरिका की एजेंसियों ने अभी तक शुल्क वसूली और नियम लागू करने की पूरी प्रक्रिया साफ नहीं की है। इसी कारण एयरलाइंस ने भारत को बता दिया कि वे 25 अगस्त के बाद अमेरिका जाने वाले सामान को नहीं ले पाएंगी।

डाक विभाग ने कहा है कि जिन ग्राहकों ने पहले ही अमेरिका के लिए पार्सल या सामान बुक कर दिया है और अब उसे भेजा नहीं जा सकेगा, वे अपना डाक शुल्क वापस ले सकते हैं। विभाग ने यह भी जोड़ा कि वह स्थिति पर लगातार नज़र रख रहा है और सभी जरूरी संस्थाओं के साथ मिलकर जल्द से जल्द सेवाएं दोबारा शुरू करने की कोशिश की जाएगी।

यह कदम भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापार तनाव का नतीजा माना जा रहा है। लोगों को फिलहाल थोड़ी दिक्कत जरूर होगी, लेकिन सरकार का कहना है कि समाधान जल्द निकाला जाएगा।