टेक्सास की हाईवे पर एक भयानक सड़क हादसे में भारतीय मूल के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा इतना भयावह था कि परिवार के किसी सदस्य को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला और चारों की जलकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान श्री वेंकट, उनकी पत्नी तेजस्विनी चोलेटी और दो बच्चों सिद्धार्थ व मृदा के रूप में हुई है. परिवार अमेरिका के डलास के पास स्थित ऑबरी शहर के सटन फील्ड्स इलाके में रहता था.
यह भयानक टक्कर रविवार, 6 जुलाई को टेक्सास के ग्रीन काउंटी हाईवे पर हुई. परिवार की SUV एक ट्रक से टकरा गई जो गलत दिशा में आ रहा था. टक्कर के बाद गाड़ी में आग लग गई और पूरे परिवार की मौके पर ही मौत हो गई. आग इतनी भयंकर थी कि दमकल कर्मियों के पहुंचने तक सिर्फ हड्डियां ही बचीं.
परिवार हाल ही में अटलांटा में अपने रिश्तेदारों के साथ एक सप्ताह बिता कर लौट रहा था. वे अपने घर से ज्यादा दूर नहीं थे कि यह हादसा हो गया. यह भी बताया गया कि यह परिवार भारत के हैदराबाद के सिस्टर सिटी सिकंदराबाद से ताल्लुक रखता था. हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक SUV आग की लपटों में घिरी दिख रही है. हालांकि इस वीडियो की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है.
TEAM Aid नाम की एक सहायता संस्था, अमेरिकी अधिकारियों और भारतीय वाणिज्य दूतावास के साथ मिलकर शवों को भारत भेजने की प्रक्रिया में जुटी है. इस हादसे ने NRI समुदाय में गहरा शोक पैदा कर दिया है.
यह पहला मौका नहीं है जब टेक्सास में भारतीय मूल के नागरिक सड़क हादसे का शिकार हुए हैं. सितंबर 2024 में, अन्ना, टेक्सास में चार भारतीयों की मौत एक तेज रफ्तार ट्रक द्वारा SUV को पीछे से टक्कर मारने के कारण हुई थी. एक महीना पहले, एक भारतीय दंपती और उनकी बेटी की कार हादसे में मौत हो गई थी, जबकि उनका बेटा किसी तरह बच गया था.