Logo

कौन है 'असम की सुंदरी' BebyDoll Archita Phukan? सोशल में मचा हल्ला की पोर्न इंडस्ट्री में रख दी कदम

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नाम हर तरफ गूंज रहा है – 'बेबीडॉल आर्ची', असम की बताई जा रही इस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का असली नाम है अर्चिता फुकन और इनका 'Dame Un Grrr' रील तो इंटरनेट पर जैसे आग लगा चुका है.

👤 Golu Dwivedi 08 Jul 2025 10:48 AM

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नाम हर तरफ गूंज रहा है – 'बेबीडॉल आर्ची', असम की बताई जा रही इस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का असली नाम है अर्चिता फुकन और इनका 'Dame Un Grrr' रील तो इंटरनेट पर जैसे आग लगा चुका है. बोल्ड अदाएं, साड़ी में तब्दीली और कातिलाना एक्सप्रेशंस के साथ उन्होंने सिर्फ वीडियो नहीं डाला, बल्कि एक ऐसा तूफान खड़ा कर दिया कि लोग पूछने लगे, 'क्या ये इंसान है भी या AI का चमत्कार?'

Kendra Lust संग वायरल फोटो और चर्चाओं का विस्फोट

सबसे बड़ी हलचल तब मची जब अर्चिता ने अमेरिकी एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर डाल दी. बस फिर क्या था, इंटरनेट फट पड़ा। लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि अर्चिता शायद अब अमेरिकन पोर्न इंडस्ट्री में एंट्री कर चुकी हैं.

ट्रेंडिंग में क्यों छाईं ‘बेबीडॉल आर्ची’?

उनका 'Dame Un Grrr' रील, जिसमें वो साड़ी में ग्लैमरस ट्रांजिशन करती दिखती हैं, 1 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ बटोर चुका है. साथ ही ‘Archita Phukan video viral original’ जैसे कीवर्ड Google Trends में टॉप पर छा गए हैं.

अर्चिता की चुप्पी और रहस्यमयी बयान

इन अफवाहों पर अर्चिता ने सीधे कुछ नहीं कहा, बस एक कूटनीतिक पोस्ट लिखा कि Lately, I’ve seen my name making rounds - headlines, whispers and speculation… I haven’t confirmed anything. And I’m not here to deny it either… Silence often speaks louder than clarification. यानि खुलकर न हां कहा, न ना – बस सस्पेंस को और हवा दे दी.रेडिट से लेकर इंस्टाग्राम तक कई यूज़र्स का दावा है कि बेबीडॉल आर्ची कोई असली इंसान नहीं बल्कि AI से बना कैरेक्टर है.


वहीं अर्चिता फूकन को लेकर सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि ये अब असम की सुंदरी अब पोर्न इडस्टी में कदम रख चुकी लेकिन द समाचार इसकी पुष्टि नहीं करता है यह सोशल मीडिया पर दावे पर आधारित है.