Today Weather 17 July, 2025 : उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि कुछ इलाकों में उमस अब भी बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
मौसम विभाग ने आज यानी 17 जुलाई को 30 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी यूपी में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश और वज्रपात की संभावना है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में लखनऊ, अयोध्या, रायबरेली और आस-पास के जिलों में भी तेज बारिश का पूर्वानुमान है.
लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. वाराणसी में गंगा उफान पर है, जिससे बाढ़ की स्थिति बनने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन नमी के कारण मौसम में भारी बदलाव दिखेगा.
पूर्वांचल और मध्य यूपी के कई जिले बारिश के रेडार पर हैं. सिद्धार्थनगर, बस्ती, महाराजगंज, कुशीनगर, गोंडा, अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, मीरजापुर और सोनभद्र सहित लगभग सभी जिलों में बारिश की संभावना है. इनमें से कई जिलों में बिजली गिरने और वज्रपात की चेतावनी भी दी गई है.
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बरेली और पीलीभीत में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. इन इलाकों में वज्रपात का खतरा बना रहेगा, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
मेरठ, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद और नोएडा जैसे जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, आगरा, मथुरा, हाथरस और अलीगढ़ में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.