Logo

Actor Vijay Rally : विजय की रैली में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, 33 मौतें और दर्जनों घायल!

Actor Vijay Rally : तमिल एक्टर विजय की करूर रैली में भीड़ नियंत्रण फेल होने से भगदड़, 33 मौतें और 58 घायल. मुख्यमंत्री और राहत टीमें मौके पर, पीएम और मंत्री ने जताई संवेदना.

👤 Samachaar Desk 27 Sep 2025 10:01 PM

 Actor Vijay Rally : तमिल एक्टर और TVK चीफ विजय की करूर रैली में भीड़ इतनी बढ़ गई कि भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. इस हादसे में अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है और 58 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. इन लोगों को 46 निजी अस्पतालों और शेष सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने करूर में अतिरिक्त डॉक्टर भेजने के आदेश दिए हैं. सलेम और नमक्कल से मेडिकल टीमें राहत कार्यों के लिए रवाना की गई हैं, जबकि त्रिची और सलेम से 40 से ज्यादा डॉक्टर पहले ही घटनास्थल पर मौजूद हैं. सरकारी अस्पताल मरीजों से ओवरवेल्म हो गए हैं. राहत कार्यों की निगरानी के लिए कई मंत्री भी मौके पर तैनात किए गए हैं. मुख्यमंत्री स्टालिन रविवार को घटनास्थल का दौरा कर सकते हैं,

संवेदनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करूर हादसे पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने X पर लिखा कि तमिलनाडु में रैली के दौरान हुई यह घटना बेहद दुखद है. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मासूमों की जान जाना हृदयविदारक है. उन्होंने इस घटना को समाज और सरकार दोनों के लिए चेतावनी बताया और भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया.

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

विजय की रैली में हुई घटना पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. डीएमके से जुड़े नेता सरव ने आयोजकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह आपराधिक लापरवाही का मामला है. भाजपा नेता टॉम वडक्कन ने इसे राजनीति का समय नहीं बल्कि शोक और जिम्मेदारी का समय बताया.

मुख्यमंत्री की निगरानी और आदेश

सीएम एमके स्टालिन ने करूर रैली के बाद राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने पूर्व मंत्री वी. सेंथिलबालाजी, स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमणियन और जिला कलेक्टर को घायल लोगों को तुरंत चिकित्सा उपलब्ध कराने को कहा. साथ ही तिरुचिरापल्ली के मंत्री अन्बिल महेश को राहत कार्यों में सहयोग करने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री ने जनता से डॉक्टरों और पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील की. एंबुलेंस को भीड़ के बीच से निकालना मुश्किल रहा, लेकिन मौके पर मौजूद विजय ने भाषण रोककर पानी की बोतलें फेंक कर मदद की कोशिश की.