Logo

School Closed in UP: यूपी के कई जिलों में स्कूलों पर लगा ताला, जानें कहां-कहां आए डीएम के आदेश

School Closed in UP: यूपी में कड़ाके की सर्दी और कोहरे के चलते कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. अलग-अलग जगहों पर आठवीं से 12वीं तक के स्कूल 10 से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे.

👤 Samachaar Desk 08 Jan 2026 08:34 PM

School Closed in UP: उत्तर प्रदेश में सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का सीधा असर मैदानी क्षेत्रों में दिख रहा है. ठंडी हवा, गलन और घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. खासकर छोटे बच्चों को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई जगहों पर स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया है. इससे छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों को भी राहत मिली है.

कई जिलों में बढ़ाई गई छुट्टियां

प्रदेश के लखनऊ, औरैया, झांसी, आगरा, कानपुर और सीतापुर जैसे जिलों में जिलाधिकारियों ने स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. अलग-अलग जिलों में कक्षा और तारीख के अनुसार छुट्टियों की अवधि तय की गई है.

औरैया में कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. सीतापुर में आठवीं तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. आगरा में नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद कर दिया गया है.

लखनऊ में समय में बदलाव

राजधानी लखनऊ में कक्षा आठ तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे. वहीं कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले जाएंगे, लेकिन उनका समय बदल दिया गया है. अब ये कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगी, ताकि बच्चों को सुबह की ज्यादा ठंड से बचाया जा सके.

झांसी में आठवीं तक अवकाश

झांसी में भी सर्दी को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 10 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है. ये आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा. शिक्षा विभाग ने साफ कहा है कि यह फैसला बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है.

कानपुर में शीत अवकाश

कानपुर नगर में भी ठंड और कोहरे का असर साफ दिख रहा है. यहां नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. प्रशासन ने कहा है कि अत्यधिक सर्दी और शीतलहर के कारण बच्चों को स्कूल आने में परेशानी हो सकती है.

प्रयागराज में 12वीं तक छुट्टी

प्रयागराज में शीतलहर और घने कोहरे के चलते कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में 10 जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है. हालांकि इस दौरान शिक्षक और अन्य कर्मचारी स्कूल में उपस्थित रहेंगे और अपने काम करेंगे. स्कूल प्रबंधन को आदेश का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

बच्चों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता

लगातार गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन बच्चों की सेहत को सबसे ऊपर रखकर फैसले ले रहा है. मौसम सामान्य होने तक स्कूलों के संचालन को लेकर आगे भी नए आदेश जारी किए जा सकते हैं.