Logo

बेंगलुरु भगदड़ कांड: KSCA सचिव और कोषाध्यक्ष ने छोड़ा पद

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर आरसीबी की जीत के जश्न में मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत के बाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) में बड़ी हलचल मच गई है। हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सचिव ए. शंकर और कोषाध्यक्ष ईएस जयराम ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।

👤 Saurabh 07 Jun 2025 03:56 PM

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर आरसीबी की जीत का जश्न मनाते समय भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) में हलचल मच गई। संघ के सचिव ए. शंकर और कोषाध्यक्ष ई.एस. जयराम ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने गुरुवार रात को अपने इस्तीफे संघ के अध्यक्ष रघुराम भट को सौंप दिए।

संघ ने यह भी बताया कि उन्होंने आरसीबी का कार्यक्रम विधान सौधा में कराने की अनुमति ली थी, लेकिन स्टेडियम के बाहर की भीड़ और व्यवस्था की ज़िम्मेदारी उन्होंने नहीं ली।

घटना के बाद बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद सहित कई पुलिस अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है।

क्या हुआ था?

पहले, आरसीबी की जीत का आधिकारिक जश्न विधान सौधा में बिना किसी गड़बड़ी के पूरा हुआ। लेकिन बाद में आरसीबी के सोशल मीडिया आमंत्रण के चलते हजारों की भीड़ स्टेडियम के बाहर इकट्ठा हो गई, जिससे भगदड़ मच गई। भारी भीड़ के कारण विजय परेड रद्द करनी पड़ी, लेकिन स्टेडियम के अंदर का कार्यक्रम जारी रहा। सरकार ने कार्यक्रम जल्दी खत्म करने के लिए कहा, जिसे आयोजकों ने माना।

बड़ा एक्शन:

घटना के बाद, एफआईआर दर्ज की गई और आरसीबी और इवेंट कंपनी डीएनए के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें आरसीबी के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले भी शामिल हैं।

विराट कोहली पर भी शिकायत:

एक सामाजिक कार्यकर्ता ने विराट कोहली पर जुए को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि इसकी वजह से भीड़ जमा हुई, लेकिन पुलिस ने अब तक उनके खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है।

यह पूरी घटना दुखद और चौंकाने वाली है और इसकी जांच जारी है।