Today’s Weather 14 January, 2026: इन दिनों पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानों तक कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में सर्दी ने लोगों की दिनचर्या प्रभावित कर दी है. हालात ऐसे हैं कि सुबह और रात के समय ठिठुरन बढ़ गई है.
मंगलवार को दिल्ली में जनवरी की अब तक की सबसे ठंडी सुबहों में से एक दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान काफी नीचे चला गया, जिससे सर्द हवाओं का असर साफ दिखा. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार कम हैं.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2 से 3 दिनों में दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा में शीतलहर से लेकर ज्यादा तीखी ठंड पड़ सकती है. आज-कल में हरियाणा और पंजाब में घने से बहुत घने कोहरे की संभावना जताई गई है.
उत्तर पश्चिम भारत और बिहार के कई इलाकों में अगले 5 से 6 दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है. इससे सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ने की आशंका है. वहीं उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले दो दिनों तक ठंडी हवाएं चलने की संभावना है.
दक्षिण भारत के राज्यों जैसे तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और दक्षिण कर्नाटक में उत्तर-पूर्वी मानसून की बारिश अब धीरे-धीरे समाप्त होने की ओर है. अगले कुछ दिनों में मौसम साफ होने के संकेत मिल रहे हैं.
उत्तर पश्चिम भारत में अगले 48 घंटों तक न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं दिखेगा. इसके बाद तापमान धीरे-धीरे 3 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है. महाराष्ट्र में फिलहाल तापमान स्थिर रहने की उम्मीद है, लेकिन अगले कुछ दिनों में हल्की गिरावट के बाद फिर बढ़ोतरी हो सकती है. गुजरात में भी अगले दो दिनों तक तापमान लगभग स्थिर रहने के बाद मामूली बढ़ोतरी के आसार हैं. बाकी राज्यों में फिलहाल बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
कश्मीर में 16 जनवरी से एक नए पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है. इसके चलते घाटी में बर्फबारी का एक और दौर शुरू होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 21 जनवरी तक मौसम ज्यादातर शुष्क रह सकता है, हालांकि बीच-बीच में बादल छाए रह सकते हैं.