म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी इन दिनों सुर्खियों में है, लेकिन वजह खुशियां नहीं बल्कि लगातार बढ़ रहा विवाद है. स्मृति के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ने के चलते दोनों की शादी को फिलहाल पोस्टपोन कर दिया गया. लेकिन असली हंगामा तब शुरू हुआ जब स्मृति ने इंस्टाग्राम से शादी से जुड़ी सभी फोटोज़ और वीडियोज़ डिलीट कर दिए. इसके बाद सोशल मीडिया पर तरह–तरह के सवाल उठने लगे और फैंस ने सीधे पलाश पर चीटिंग के आरोप लगाने शुरू कर दिए.
स्मृति के पिता अब अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आ चुके हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. बावजूद इसके, शादी की नई तारीख को लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. फैंस इस चुप्पी को अलग ही अंदाज़ में देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर तरह–तरह की थ्योरीज फैल रही हैं.
इसी बीच इंटरनेट पर एक पुरानी वीडियो ने आग में घी डालने का काम कर दिया. हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक के साथ पलाश की एक कार वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें दोनों मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. नताशा अपने हिट गाने ‘डीजे वाले बाबू’ पर लिप-सिंक करती दिखती हैं और पलाश भी उनके साथ ताल मिलाते हुए दिखाई देते हैं.
हालांकि वीडियो कई साल पुराना बताया जा रहा है, लेकिन मौजूदा हालात में लोगों के लिए यही क्लिप बड़े सवालों का आधार बन गई है. फैंस इसे स्मृति–पलाश ड्रामा से जोड़कर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं.
सिर्फ इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर पलाश की अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड बिरवा शाह के साथ रोमांटिक तस्वीरें भी फिर से वायरल होने लगी हैं. कुछ फोटो में पलाश घुटनों के बल बैठकर उन्हें प्रपोज करते दिखाई देते हैं. ये तस्वीरें देखकर फैंस और भी भड़क गए हैं, क्योंकि लोग इसे उनकी “डेडिकेटेड रिलेशनशिप हिस्ट्री” से जोड़कर स्मृति के साथ उनकी ईमानदारी पर सवाल उठा रहे हैं.
मामला यहीं खत्म नहीं होता. पलाश की एक कथित चैट भी सामने आई है, जिसमें वो एक लड़की के साथ फ्लर्ट करते दिख रहे हैं. स्क्रीनशॉट्स में उनकी बातचीत को लेकर फैंस ने जमकर नाराजगी जताई है और कई लोग उन्हें ‘चीटर’ कह रहे हैं.
ट्विटर (एक्स), इंस्टाग्राम और फैन पेजों पर पलाश के खिलाफ गुस्सा लगातार बढ़ रहा है. लोग पूछ रहे हैं—
फिलहाल दोनों की ओर से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर ये ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा. फैंस अब सिर्फ एक चीज का इंतजार कर रहे हैं सच क्या है और शादी होगी या नहीं?