Logo

कभी नहीं गए 26 जनवरी की परेड में, ऐसे करें खुद को रजिस्टर, जानें तरीका..!

26th January Parade Ticket: भारत 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. परेड और बीटिंग द रिट्रीट के लिए टिकट ऑनलाइन व ऑफलाइन मिलेंगे. समय पर पहुंचकर और सही आईडी साथ रखकर आयोजन का आनंद लिया जा सकता है.

👤 Samachaar Desk 11 Jan 2026 02:20 PM

26th January Parade Ticket: भारत 26 जनवरी 2026 को अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. राजधानी दिल्ली में इसकी तैयारियां पहले से ही शुरू हो चुकी हैं. ये दिन देश के लिए खास होता है, जब भारतीय सेना की शक्ति, अलग-अलग राज्यों की झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम एक साथ देखने को मिलते हैं. हर साल बड़ी संख्या में लोग इस परेड को देखने दिल्ली पहुंचते हैं.

गणतंत्र दिवस की मेन परेड 26 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित होगी. इसके बाद 28 और 29 जनवरी को ‘बीटिंग द रिट्रीट’ कार्यक्रम होगा, जिसे पूरे आयोजन का समापन माना जाता है. इन सभी कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए टिकट जरूरी होते हैं, इसलिए पहले से टिकट लेना बेहतर रहता है.

घर बैठे कैसे लें ऑनलाइन टिकट

अगर आप घर से ही टिकट लेना चाहते हैं, तो रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होता है. लॉगिन करने के बाद आप परेड या बीटिंग द रिट्रीट में से किसी एक कार्यक्रम को चुन सकते हैं और बैठने की जगह का विकल्प देख सकते हैं.

टिकट बुक करने की प्रक्रिया

कार्यक्रम चुनने के बाद टिकटों की संख्या भरनी होती है. फिर अपनी जरूरी जानकारी डालकर पहचान पत्र की कॉपी अपलोड करनी होती है, जैसे आधार कार्ड या वोटर आईडी. इसके बाद ऑनलाइन भुगतान करें. भुगतान पूरा होते ही ई-टिकट डाउनलोड किया जा सकता है और चाहें तो उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

ऑफलाइन टिकट लेने का ऑप्शन

जो लोग ऑनलाइन टिकट नहीं लेना चाहते, उनके लिए दिल्ली में कुछ जगहों पर ऑफलाइन काउंटर लगाए जाते हैं. यहां मूल पहचान पत्र दिखाकर सीधे टिकट खरीदे जा सकते हैं. सेना भवन, शास्त्री भवन, जंतर मंतर, संसद भवन, राजीव चौक और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन जैसे स्थानों पर काउंटर उपलब्ध रहते हैं.

कार्यक्रम में जाते समय ध्यान रखने वाली बातें

कार्यक्रम वाले दिन वही पहचान पत्र साथ रखें, जो टिकट बुकिंग के समय दिया गया था. टिकट सिर्फ तय तारीख और चुने गए कार्यक्रम के लिए मान्य होता है. बेहतर होगा कि आप कार्यक्रम शुरू होने से एक-दो घंटे पहले पहुंचें, क्योंकि सभी प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा जांच होती है.

यात्रा और व्यवस्था से जुड़ी सलाह

गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक सीमित रहता है. ऐसे में मेट्रो और बस जैसे सार्वजनिक साधनों का इस्तेमाल करना सुविधाजनक रहता है. मोबाइल में ई-टिकट सेव रखें या प्रिंट कॉपी साथ रखें. थोड़ी सी तैयारी के साथ आप इस खास दिन का अनुभव आसानी से और आराम से कर सकते हैं.