Logo

Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी और कोहरे का असर, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, सुबह की आवाजाही पर पड़ सकता असर

Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी का असर जारी है. कई जिलों में कोहरा छाया रहा. पश्चिमी विक्षोभ से कुछ जगह बादल रहेंगे, जबकि 24 दिसंबर से उत्तरी हवाओं के कारण तापमान में फिर गिरावट और घने कोहरे की संभावना है.

👤 Samachaar Desk 19 Dec 2025 08:52 PM

Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी का असर लगातार बना हुआ है. शुक्रवार सुबह भी राज्य के कई हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिला. खासकर सुबह के समय सड़कों पर दृश्यता कम रही, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत हुई. दिन चढ़ने के साथ कुछ इलाकों में कोहरा धीरे-धीरे छंट गया, लेकिन ठंड का असर बना रहा.

मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहा. इस दौरान सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सबसे कम तापमान सीकर जिले के फतेहपुर में 4.0 डिग्री सेल्सियस रहा. रात और सुबह के समय ठंड अधिक महसूस की गई, जबकि दोपहर में हल्की राहत मिली.

उत्तर-पूर्वी जिलों में कोहरे की स्थिति

जयपुर स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक, उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में शुक्रवार को भी कोहरा छाया रहा. इनमें भरतपुर संभाग और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 20 दिसंबर की सुबह भी इन इलाकों में घना कोहरा रह सकता है. ऐसे में वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

पश्चिमी विक्षोभ का असर

मौसम विभाग ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके प्रभाव से 19 से 22 दिसंबर के बीच पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है. हालांकि, बारिश की संभावना बहुत कम बताई गई है और मौसम मुख्य रूप से शुष्क ही रहेगा.

आने वाले दिनों में फिर बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार, 24 दिसंबर से उत्तरी हवाओं का असर बढ़ने लगेगा. इसके कारण न्यूनतम तापमान में एक बार फिर दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. इससे रात और सुबह की ठंड और बढ़ने की संभावना है. लोग एक बार फिर कड़ाके की सर्दी महसूस कर सकते हैं.

घने कोहरे की चेतावनी

23 और 24 दिसंबर को राज्य के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. ऐसे में सुबह के समय यात्रा करने वालों को विशेष सावधानी रखने की जरूरत होगी. कोहरे के कारण दृश्यता कम हो सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है.

कुल मिलाकर राजस्थान में सर्दी का दौर अभी जारी रहेगा. कभी कोहरा, कभी बादल और कभी तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग की सलाह है कि लोग ठंड से बचाव करें और मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी पर नजर बनाए रखें.