पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है. दो दिन से लापता 9 साल की नाबालिग लड़की की हत्या करने वाले आरोपी मुकेश कुमार को पुलिस ने एनकाउंटर में पकड़ा. आरोपी मजदूर परिवार से ताल्लुक रखता है.
दो दिन पहले अचानक लापता हुई लड़की की तलाश के लिए परिवार ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया और शहर के एक इलाके में लड़की का शव बरामद हुआ. शुरुआती जांच में हत्या की पुष्टि हुई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई.
पुलिस ने आरोपी मुकेश कुमार तक पहुंचने के लिए कई टीमें बनाईं. जब पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो आरोपी ने फायरिंग की और भागने की कोशिश की. पुलिस ने क्रॉस फायरिंग में उसकी टांग में गोली लगाकर उसे काबू किया. जांच में सामने आया कि आरोपी वही मुकेश कुमार है, जो पहले भी हत्या और दुष्कर्म के मामलों में दोषी रहा है और 29 नवंबर 2022 को जेल से रिहा हुआ था.
मुकेश कुमार कोई नया अपराधी नहीं है. उसका अपराध रिकॉर्ड गंभीर है साल 2007 में पंजाब में पांच बच्चों के कंकाल बरामद हुए. सभी बच्चों के साथ दुष्कर्म के बाद उनकी हत्या की गई. उस समय उसे गिरफ्तार किया गया और 30 अगस्त 2010 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई. करीब 15 साल जेल में रहने के बाद हाईकोर्ट से जमानत पर रिहा हुआ. मुकेश बच्चों को टॉफी का लालच देकर शिकार बनाता था और सभी हत्याएं एक ही पैटर्न में करता था.
कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, यदि अदालत में मुकेश पर लगे सभी आरोप साबित होते हैं तो उसे उम्रकैद या फांसी की सजा हो सकती है. पहले किए गए गंभीर अपराधों और सजा के रिकॉर्ड को देखते हुए, यह मामला अत्यंत गंभीर और घृणित श्रेणी में आता है.